टाटा स्टील मास्टर्स: 3 दिन में विश्वनाथन की दूसरी जीत, 6ठें खिताब पर नजर

अभी 14 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के दस दौर बाकी हैं, शीर्ष वरीयता प्राप्त नार्वे के मैग्नस कार्लसन, अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव और जोंस तीसरे स्थान पर है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अमेरिका के फेबियानो कारूआना को तीसरे दौर में हराकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में नीदरलैंड के अनीश गिरि के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है.

आनंद की यह पिछले तीन दिन में दूसरी जीत है और उनकी नजरें रिकार्ड छठे खिताब पर है. आनंद ने 42 चालों में यह तनावपूर्ण मुकाबला जीता. वहीं पिछले सत्र में तीसरे स्थान पर रहे ग्रैंडमास्टर बी अधिबान का खराब फार्म जारी रहा, उन्हें लगातार दूसरे दिन पराजय झेलनी पड़ी और अब उन्हें इंग्लैंड के गावेन जोंस ने हराया.

Advertisement

आपको बता दें कि अभी 14 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के दस दौर बाकी हैं, शीर्ष वरीयता प्राप्त नार्वे के मैग्नस कार्लसन, अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव और जोंस तीसरे स्थान पर है.

साथ ही में चल रहे चैलेंजर टूर्नामेंट में विदित गुजराती ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मिस्र के अमीन बासीम को हराया. वह उक्रेन के एंटोन कोरोबोव के साथ शीर्ष पर हैं. डी हरिका ने नीदरलैंड के एरविन लामी से ड्रॉ खेला जो टूर्नामेंट में उनका तीसरा ड्रॉ है.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीता था.

विश्व रैपिड जीत के साथ ही आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवें दौर में हराकर 2013 विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया था. उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन को गंवाया था, जबकि 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement