नहीं खेला एशियाई चैंपियनशिप का सेमीफाइनल, विकास को चेतावनी देकर छोड़ा

भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को इस साल एशियाई चैंपियनशिप सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी खत्म हो गई.

Advertisement
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण

केशवानंद धर दुबे / विजय रावत

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने वाले भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को इस साल एशियाई चैंपियनशिप सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेलने के कारण चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी खत्म हो गई.

ताशकंद में 30 अप्रैल से सात मई तक हुई एशियाई प्रतियोगिता के दौरान शीर्ष वरीयता प्राप्त मिडिलवेट 75 किग्रा वर्ग के मुक्केबाज विकास ने सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया के ली डोंगयुन को वाकओवर दिया था. विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता विकास 25 अगस्त से शुरू हो रही विश्व चैंपियनशिप के लिए फिलहाल भारत की आठ सदस्यीय टीम के साथ जर्मनी के हैम्बर्ग में है.

Advertisement

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ बीएफआई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, जो हुआ उसके लिए उसे चेतावनी दी गई और अब यह मामला खत्म हो गया है. अनुशासनात्मक पैनल ने उससे बात की और हम इस नतीजे पर पहुंचे की चेतावनी पर्याप्त होगी.

इस मुक्केबाज को पेरिस में 11 मई को विश्व मुक्केबाजी सीरीज डब्ल्यूएसबी की बाउट में भी हिस्सा लेना था और उन्होंने दावा किया कि वह यात्रा योजना को लेकर भ्रम में पड़ गया था. जिसके कारण एशियाई चैंपियनशिप मुकाबले में नहीं खेला. इसके बाद बीएफआई ने इस 25 वर्षीय मुक्केबाज को डब्ल्यूएसबी मुकाबले में हिस्सा लेने की भी स्वीकृति नहीं दी थी.

अनुभवी प्रशासक असित बनर्जी की अगुआई वाली समिति में राजेश भंडारी और निर्वाण मुखर्जी भी शामिल थे. समिति ने जुलाई में अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले विकास और भारतीय टीम के साथ ताशकंद गए कोचों के अलावा बीएफआई के कुछ अधिकारियों से मुलाकात की थी.

Advertisement

पता चला है कि अनुशासनात्मक पैनल ने इस पूरी गफलत के लिए पूरी तरह से विकास को जिम्मेदार नहीं ठहराया है और उनके और अधिकारियों के बीच संवादहीनता को इस भ्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया है जिसके कारण विरोधी खिलाड़ी को वाकओवर दिया गया.

हरियाणा का यह मुक्केबाज भारत के सबसे सफल मुक्केबाजों में शामिल है. दो बार का यह ओलंपियन मुक्केबाज पिछले साल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के वार्षिक समारोह में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुना जाने वाला पहला भारतीय बना था. पूर्व विश्व युवा चैंपियन होने के अलावा विकास एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement