नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: फाइनल में श्रीकांत और प्रणॉय में होगी रोमांचक टक्कर

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय बुधवार को सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगे.

Advertisement
किदांबी श्रीकांत किदांबी श्रीकांत

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय बुधवार को 82वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. प्रणॉय ने शुभंकर डे को 21-14 21-17 से हराया जबकि श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 21-16 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

बुधवार को होने वाला फाइनल एक हफ्ते से कुछ समय पहले हुए फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल का रिवीजन होगा जहां इन दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. महिला एकल सेमीफाइनल में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल को पांचवीं वरीय खिलाड़ी अनुरा प्रभुदेसाई को 21-11 21-10 से हराने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.

Advertisement

मिश्रित युगल फाइनल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय जोड़ी से होगा. सात्विकसाईराज और अश्विनी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में संयम शुक्ला और संयोगिता घोरपड़े की जोड़ी के पहले गेम में ही मैच से हटने पर फाइनल में प्रवेश किया.

प्रणव और सिक्की को हालांकि एक घंटे से अधिक समय तक चले सेमीफाइनल में एल्विन फ्रांसिस और अपर्णा बालन की जोड़ी को 21-16 22-24 21-8 से हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा.महिला युगल फाइनल में सिक्की और अश्विनी की शीर्ष वरीय जोड़ी की भिड़ंत संयोगिता और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी से होगी.

शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में अपर्णा और श्रुति केपी को 21-10 21-14 से हराया जबकि संयोगिता और प्रजक्ता ने रुतापर्णा पांडा और मिथुला यूके की जोड़ी को 18-21 21-12 21-16 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.

Advertisement

इस साल बुल्गारिया ओपन का खिताब जीतने वाले 16 साल के लक्ष्य ने जज्बा दिखाया लेकिन नियंत्रण की कमी के कारण अनुभवी श्रीकांत को टक्कर नहीं दे पाए. पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने उत्तराखंड के लक्ष्य ने पहले गेम में 7-6 और फिर 10-9 की बढ़त बनाई लेकिन ब्रेक के समय वह 10-11 से पीछे थे. ब्रेक के बाद श्रीकांत ने धीरे-धीरे बढ़त को बढ़ाया और फिर आसानी से गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में श्रीकांत शुरू में नियंत्रण में दिखे और समय 12-7 से आगे थे. लक्ष्य ने हालांकि इसके बाद लगातार सात अंक जुटाते हुए 14-12 की बढ़त बना ली. श्रीकांत ने हालांकि इसके बाद वापसी करते हुए गेम और मैच जीत लिया.

श्रीकांत और प्रणॉय के बीच फाइनल में एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में चार मुकाबले हुए हैं जिसमें श्रीकांत ने पिछले तीन में जीत दर्ज की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement