IND vs ENG: बड़ा फैसला- बिना दर्शकों के खेले जाएंगे T20 सीरीज के अंतिम 3 मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज के अंतिम तीन मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे.

Advertisement
Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया यह फैसला
  • गुजरात क्रिकेट संघ ने कहा- टिकटों के पैसे होंगे वापस
  • मौजूदा टी20 सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज के अंतिम तीन मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. इस सीरीज के सारे मैच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं. इसी स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो मैच भी खेले गए थे.

गुजरात क्रिकेट संघ ने टी20 सीरीज के बाकी के तीन मैचों के बगैर दर्शकों के होने की पुष्टि की है. जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवाणी ने कहा है कि 16, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके टिकटों के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था. दूसरे मैच के लिए हालांकि 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत थी.

टी20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की है. 


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement