पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर हुई उनकी बायोपिक की घोषणा

इस फिल्म का निर्माण हिंदी और तेलुगू भाषा में होगा और इस बायोपिक में गोपीचंद के बैडमिंटन कोर्ट और इसके बाहर के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा.

Advertisement
गोपीचंद गोपीचंद

अमित रायकवार / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर गुरुवार को उनकी बायोपिक की घोषणा की गई. फॉक्स स्टार स्टूडियोज, एबुनदांतिया एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस बायोपिक का निर्माण करेगा. इस फिल्म का निर्माण हिंदी और तेलुगू में होगा. बायोपिक में गोपीचंद के बैडमिंटन कोर्ट और इसके बाहर के जीवन की कहानी को दर्शाया जाएगा.

Advertisement

2003 में गोपीचंद ने बैडमिंटन से लिया था संन्यास

साल 1973 में आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपीचंद को बचपन में क्रिकेट खेलना बहुत पंसद था. हालांकि, वह एक बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में उबरे. गोपीचंद 2001 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार हो गए. 2003 में बैडमिंटन से संन्यास लेने के बाद गोपीचंद ने हैदराबाद में प्रतिष्ठित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का निर्माण किया, जिसने भारत को साइना नेहवाल, पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे बेहतरीन खिलाड़ी दिए.

कहा- अपनी कहनी साझा करने पर गर्व  होगा

गोपीचंद ने एक बयान में कहा, 'हमारे देश में बैडमिंटन वर्तमान में सही पथ पर है और इस खेल के विकास को देखने से बात मेरे लिए और क्या हो सकती है. एक फिल्म के जरिए अपनी कहानी साझा करने में मुझे गर्व होगा. हम अधिक से अधिक लोगों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. मैं इस फिल्म के निर्माण की बात से काफी उत्साहित हूं.' इस फिल्म की पटकथा तैयार की जा रही है और अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement