प्रो-कबड्डी: टाइटंस की हार की हैट्रिक, अब बेंगलुरू ने दी शिकस्त

नई टीम हरियाणा स्टीलर्स को रविवार को अपने पहले मैच में एक अंक के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
बंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस का मुकाबला बंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस का मुकाबला

विश्व मोहन मिश्र

  • हैदराबाद,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

प्रो-कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स को पहली जीत मिली है. तेलुगू टाइटंस को मात देकर बेंगलुरु ने यह जीत दर्ज की. राहुल चौधरी की कप्तानी में टाइटंस को इस सीजन में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. नए कप्तान रोहित कुमार के साथ कबड्डी लीग सीजन-5 का आगाज करने उतरी बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में टाइटंस को 31-21 से मात देकर इस सीजन में अच्छी शुरुआत की.

Advertisement

तेलुगू टाइटंस तेलुगू टाइटंस को पहले मैच में नई टीम तमिल थलाइवाज और दूसरे मैच में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स से हार का सामना करना पड़ा था. लगातार 3 हार के साथ टाइटंस के सामने अब साख बचाने की चुनौती है.

उधर, नई टीम हरियाणा स्टीलर्स को रविवार को अपने पहले मैच में एक अंक के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यू मुंबा ने उसे बेहद रोचक मुकाबले में 29-28 से हराया. मुंबा की जीत में उसके कप्तान अनूप कुमार का अहम योगदान रहा. छह अंक हासिल करने के साथ ही उन्होंने अहम समय पर अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement