बॉल टेंपरिंग: क्लार्क बोले- बेनक्रॉफ्ट का खुलासा चौंकाने वाला नहीं

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि 2018 में गेंद से छेड़छाड़ की साजिश के बारे में गेंदबाजों को पता था.

Advertisement
Michael Clarke (Getty) Michael Clarke (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • '2018 में गेंद से छेड़छाड़ की साजिश के बारे में गेंदबाजों को पता था'
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कहा कि वह घटना की फिर से जांच करने के लिए तैयार है

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी नहीं होगी कि 2018 में गेंद से छेड़छाड़ की साजिश के बारे में गेंदबाजों को पता था.

इस विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया की हर हाल में जीत दर्ज करने की संस्कृति की समीक्षा की गई थी. इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का, जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा था. बेनक्रॉफ्ट ने गेंद की शक्ल बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

यह मसला पिछले सप्ताह फिर से चर्चा में आया, जब बेनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के तब के गेंदबाजों को इस साजिश की जानकारी थी.

क्लार्क ने सोमवार को स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, ‘यदि आप उच्चस्तर पर क्रिकेट खेल रहे हो तो आप अपनी रणनीति के बारे में जानते हो. क्या आप ऐसी कल्पना कर सकते हो कि गेंद वापस गेंदबाज को सौंपी जा रही हो और गेंदबाज को इस बारे में पता नहीं हो. कैमरन बेनक्रॉफ्ट का खुलासा चौंकाने वाला नहीं है.’

बेनक्रॉफ्ट के इंटरव्यू के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी बयान जारी करके कहा कि वह घटना की फिर से जांच करने के लिए तैयार है. क्लार्क ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को इस पर हैरानी होगी कि इसके बारे में तीन लोगों से अधिक को जानकारी थी.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement