IPL: धोनी के धुरंधरों का धमाकेदार डांस, देखकर हैरान रह जाएंगे आप

9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी. मजे की बात है कि फिलहाल केकेआर टीम भी 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है.

Advertisement
iplt20.com iplt20.com

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम मजबूती से आगे बढ़ रही है. अपने जोरदार प्रदर्शन की बदौलत तीन बार की चैम्पियन चेन्नई अब तक 5 में से 4 मैच जीत चुकी है. अब 9 अप्रैल को वह अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी. मजे की बात है कि फिलहाल केकेआर टीम भी 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है.

Advertisement

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का क्रेज सिर चढ़कर बोलता रहा है. टिक टॉक पर फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. चेन्नई सुपर किंग्स के उस वीडियो को देखा जा सकता है, जिसमें कप्तान धोनी अपने धुरंधरों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. बांग्ला लोक संगीत की धुन के साथ अपलोड किया गया वीडियो फैंस को लुभा रहा है.

आईपीएल-12 में महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 4 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 156.00 की औसत से 156 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 75 रहा. दूसरी तरफ अनुभवी स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी अपनी लय में लौट चुके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 4 ओवरों में एक मेडन के साथ महज 17 रन चुकाकर 2 विकेट निकाले.  उस मैच में भज्जी मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement

शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद धोनी को वह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटों के साथ चेपक स्टेडियम में दौड़ में लगाते दिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement