टीम इंडिया को मिला नया किट स्पॉन्सर, प्रति मैच इतने रुपये का करार

फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है.

Advertisement
BCCI Logo (Twitter) BCCI Logo (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • पोशाक प्रायोजन के लिए BCCI का MPL के साथ करार
  • अगले 3 साल के लिए भारतीय टीम को मिला किट स्पॉन्सर
  • हालांकि प्रति मैच नाइकी से कम भुगतान करेगी ये कंपनी

फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.

बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है, वह नाइकी की जगह लेगा. अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है. हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किए जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी.’

Advertisement

नाइकी ने 2016 से 2020 तक 5 साल का करार किया था, जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

देखें: आजतक LIVE TV 

सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं था, जितना नाइकी ने किया था.’ एमपीएल अभी आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है.

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई को सामान की बिक्री से रॉयल्टी के तौर पर 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ’एमपीएल ने एक वस्त्र निर्माता कंपनी स्थापित की है. वे सामान के अनुबंध के लिए भी भुगतान करेंगे. यह करार नवंबर 2023 तक के लिए है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement