'अगर मैं कैच पकड़ लेता...', मंडे नाइट फुटबॉल में अटलांटा की जीत, फिलाडेल्फिया के बार्कले ने बताई हार की वजह

बार्कले की गलती अटलांटा फाल्कन्स के लिए एक शानदार शुरुआत थी, जिसके लिए उन्हें एक शानदार ड्राइव की जरूरत थी, जिसे ईगल्स दोहरा नहीं सकते थे. किर्क कजिन्स ने ड्रेक लंदन को टचडाउन पास देकर जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया.

Advertisement
मंडे नाइट फुटबॉल (तस्वीर: AP) मंडे नाइट फुटबॉल (तस्वीर: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

फिलाडेल्फिया ईगल्स (Philadelphia Eagles) और अटलांटा फाल्कन्स टीम के बीच 16 सितंबर को हुए मंडे नाइट फुटबॉल में अटलांटा फाल्कन्स की जीत हुई. फिलाडेल्फिया ईगल्स के रनिंग बैक सैकॉन बार्कले ने अपनी टीम की 22-21 से हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली. बार्कले, अपने सीजन के पहले मैच में ईगल्स की जीत के हीरो थे. उन्होंने खेल में बचे दो मिनट से भी कम वक्त में एक महत्वपूर्ण पास गिरा दिया और यह बहुत महंगा साबित हुआ. ईगल्स फाल्कन्स की 10-यार्ड लाइन पर 3rd-and-3 स्थान पर थे और बार्कले ने गेंद गिरा दी, जो बॉर्डर से बाहर चली गई. 

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, सैकॉन बार्कले के पास कम से कम एक फर्स्ट डाउन था, जो जीत की वजह बन सकता था. लेकिन बार्कले के स्टेप ने रिसेप्शन को खराब कर दिया और जालेन हर्ट्स के शॉर्ट पास को पकड़ नहीं पाए. अटलांटा की 10-यार्ड लाइन पर तीसरे डाउन पर यह एक अहम ड्रॉप था, जिसमें खेल में 1:46 मिनट बचे थे. इस दौरान ईगल्स ने फील्ड गोल कर लिया. 

बार्कले से कहां हुई चूक?

हार के बाद बार्कले ने कहा, "मैंने आज अपनी टीम को नाराज किया. मुझे डिफेंस को उस स्थिति में नहीं रखना चाहिए था. अगर मैं कैच पकड़ लेता, तो खेल खत्म हो जाता."

इसके बाद ईगल्स ने फील्ड गोल का विकल्प चुना, जिससे उनकी 3-प्वाइंट की बढ़त 6 प्वाइंट हो गई और ईगल्स का स्कोर 21-15 हो गया. इसके बाद फाल्कन्स के क्वार्टरबैक किर्क कजिन्स ने अपनी टीम को 6-प्ले, 70-यार्ड ड्राइव पर ले जाकर टचडाउन और एक एक्स्ट्रा प्वाइंट स्कोर किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कॉलेज फुटबॉल प्लेऑफ: तीसरे हफ्ते के बाद कैसा होगा 12 टीमों का फाइनल प्लेऑफ फील्ड, यहां जानें

फिलाडेल्फिया के कोच ने क्या कहा?

ईगल्स के कोच निक सिरियानी ने भी बार्कले को गेंद पास करने की वजह बताई और कहा, "वे एक डिफेंस लाइन में थे और मिडिल में गेंद को इधर-उधर फेंक रहे थे, इसलिए हम बाहर की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह कारगर नहीं साबित हुआ."

बार्कले की गलती अटलांटा फाल्कन्स के लिए एक शानदार शुरुआत थी, जिसके लिए उन्हें एक शानदार ड्राइव की जरूरत थी, जिसे ईगल्स दोहरा नहीं सकते थे. किर्क कजिन्स ने ड्रेक लंदन को टचडाउन पास देकर जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया और अटलांटा ने सोमवार रात को अपने घरेलू ओपनर में फिलाडेल्फिया को 22-21 से हराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement