ISSF World Cup: संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत को गोल्ड, भारत के खाते में अब 11 स्वर्ण पदक

भारत के अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

Advertisement
Sanjeev Rajput and Tejaswini Sawant (File) Sanjeev Rajput and Tejaswini Sawant (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान को कांस्य

भारत के अनुभवी निशानेबाज संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराया. यह भारत का 11वां स्वर्ण पदक था. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31-15 से मात दी.

Advertisement

राजपूत और सावंत एक समय 1-3 से पीछे थे, लेकिन फिर 5-3 से बढत बना ली. इसके बाद भी विरोधी टीम ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया.

क्वालिफिकेशन में राजपूत और सावंत 588 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे. दोनों ने 294 अंक बनाए. तोमर और चौहान 580 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक का मुकाबला खेला.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement