भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दीपक शोधन का 87 वर्ष की उम्र में अहमदाबाद में उनके घर पर निधन हो गया. वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे. बीते साल फरवरी में शोधन के फेफड़े के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था.
शोधन बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, इसके साथ ही वे मध्यम गति से गेंदबाजी भी किया करते थे. शोधन ने भारत के लिए 1952 और 1953 में तीन टेस्ट मैच खेले और 60.33 के औसत से 181 रन बनाए. इसमें एक शतक शामिल है. शोधन ने कोलकाता में अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था. वह अपने करियर के पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.
दीपक शोधन का जन्म 18 अक्टूबर 1928 को अहमदाबाद में हुआ था दीपक को भारत की ओर से 25 साल की उम्र में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था. दीपक 1952 में ईडन गार्डंस में पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट में 179 रन पर छह विकेट होने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए शोधन जब 110 रन बनाकर आउट हुए तब तक भारत 397 रन बना चुका था. शोधन की बदौलत भारत ने 140 रनों की बढ़त हासिल की लेकिन वह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था.
सबा नाज़