T20: भारत का जीत से आगाज

टेस्ट श्रृंखला में हार से आहत भारत ने युवराज सिंह के आलराउंड खेल की मदद से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीमित ओवरों के मैचों का शानदार आगाज किया.

Advertisement

aajtak.in

  • पुणे,
  • 20 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

टेस्ट श्रृंखला में हार से आहत भारत ने युवराज सिंह के आलराउंड खेल की मदद से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीमित ओवरों के मैचों का शानदार आगाज किया.

इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अच्छी शुरुआत की लेकिन युवराज के नौवें ओवर में आक्रमण में आने के बाद वह अपनी तेजी बरकरार नहीं रख पाया. एलेक्स हेल्स (35 गेंद पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन) तथा ल्यूक राइट (21 गेंद पर 34) और जोस बटलर (21 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33) की उपयोगी पारियों से उसने छह विकेट पर 157 रन बनाये.

Advertisement

कैंसर को मात देकर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले युवराज ने पहले अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. उन्होंने बाद में 21 गेंद पर 38 रन की तूफानी पारी खेली. सुरेश रैना (19 गेंद पर 26 रन) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21 गेंद पर 24 रन) फिर से अच्छे फिनिशर साबित हुए जिससे भारत ने 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

भारत टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद इस मैच में उतरा था लेकिन उसने छोटे प्रारूप में खुद को इंग्लैंड पर अव्वल साबित किया जो नियमित कप्तान स्टुअर्ट ब्राड और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन के बिना इस मैच में खेलने के लिये उतरा था. टी20 श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच 22 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद इंग्लैंड की टीम क्रिसमस के लिये स्वदेश लौट जाएगी और पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलने के लिये अगले साल जनवरी में फिर से भारत दौरे पर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement