इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में फेडरर,जैक सोक से होगा मुकाबला

चार बार के चैंपियन रॉजर फेडरर बगैर खेले इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए. निक किर्गियोस फूड प्वाइजनिंग के चलते कोर्ट में नहीं उतरे और फेडरर को वॉकओवर मिल गया. फेडरर का मुकाबला अब जैक सोक से होगा.

Advertisement
रॉजर फेडरर रॉजर फेडरर

विजय रावत

  • इंडियन वेल्स ,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

चार बार के चैंपियन रॉजर फेडरर बगैर खेले इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए. निक किर्गियोस फूड प्वाइजनिंग के चलते कोर्ट में नहीं उतरे और फेडरर को वॉकओवर मिल गया. फेडरर का मुकाबला अब जैक सोक से होगा.

फेडरर ने 10वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. किर्गियोस ने बुधवार को नोवाक जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर किया था, इसके चलते सभी को उनके और फेडरर के मैच का इंतजार था. किर्गियोस ने मैच से हटने की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्वीट किया, इस वक्त मुझे लगता है कि यह फूड प्वॉइजनिंग है. मैं कामना करता हूं कि यह इससे ज्यादा कुछ नहीं हो.

Advertisement

जैक सोक ने चौथे क्रम के जापान के कई निशिकोरी को 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई, अब उन्हें दिग्गज फेडरर से भिड़ना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement