बटलर बोले- द्रविड़ और गांगुली के शतकों का मुझ पर बड़ा प्रभाव पड़ा था

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टाउंटन में लगाए शतकों का उन पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था.

Advertisement
26th May 1999: Ganguly, Dravid Put On a Show at Taunton (Reuters) 26th May 1999: Ganguly, Dravid Put On a Show at Taunton (Reuters)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टाउंटन में द्रविड़-गांगुली ने शतक जड़े थे
  • दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की बड़ी साझेदारी की थी

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ टाउंटन में लगाए शतकों का उन पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था.

उस मैच में गांगुली (183) और द्रविड़ (145) ने दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की बड़ी साझेदारी की थी. भारतीय टीम ने 373/6 रनों का विशाल स्कोर बनाया और श्रीलंका को 216 रनों पर समेट कर 157 रनों से मैच जीत लिया था. रॉबिन सिंह ने 31 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. 

Advertisement

जब यह मैच खेला गया था तब टी20 प्रारूप क्रिकेट का हिस्सा नहीं था, लेकिन उस दिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बल्लों से टाउंटन में चौके-छक्के की बरसात हुई थी जैसे कि अब आक्रामक बल्लेबाज बटलर अमूमन करते हैं.

30 साल के बटलर ने क्रिकबज से कहा, 'वे मेरे शुरुआती वर्ष थे तथा उस मैच में गांगुली और द्रविड़ को बड़े शतक बनाते हुए देखने का मुझ पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था.'

उन्होंने इंग्लैंड में खेले गए उस मैच में बड़ी संख्या में भारतीय दर्शकों की मौजूदगी पर हैरानी जताई. बटलर ने कहा, 'भारत और श्रीलंका के बीच 1999 विश्व कप का मैच भारतीय दर्शकों को देखने का मेरा पहला अनुभव था और इससे मेरे अंदर का जोश जगा कि लोग खेल के प्रति कितने जुनूनी हैं और विश्व कप में खेलना कितना अच्छा होगा.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement