रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने BMW कार लौटा दी है. सचिन तेंदुलकर ने तोहफे के तौर पर दीपा को यह कार दी थी. दीपा को अगरतला में छोटी सड़कों पर इस कार को चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी.
दीपा ने BMW कार लौटाई
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा कि उन्होंने 25 लाख रुपये से नई कार खरीद ली है. जिसका अगरतला में सर्विस स्टेशन भी है. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने दीपा के अलावा पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और पुलेला गोपीचंद को रियो ओलंपिक के बाद कार तोहफे में दी थी.
रियो ओलंपिक में दीपा ने किया था शानदार प्रदर्शन
दीपा करमाकर रियो ओलंपिक में बेहद कम अंकोें से ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गई थीं. लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था. दीपा जिम्नास्टिक में प्रोदूनोवा वॉल्ट करती हैं, जिसे वॉल्ट ऑफ द डेथ भी कहा जाता है.
अमित रायकवार