दीपा करमाकर ने लौटाई सचिन की दी हुई BMW, खरीदी नई कार

रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने BMW कार लौटा दी है. सचिन तेंदुलकर ने तोहफे के तौर पर दीपा को यह कार दी थी. दीपा को अगरतला में छोटी सड़कों पर इस कार को चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी.

Advertisement
दीपा करमाकर दीपा करमाकर

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपा करमाकर ने BMW कार लौटा दी है. सचिन तेंदुलकर ने तोहफे के तौर पर दीपा को यह कार दी थी. दीपा को अगरतला में छोटी सड़कों पर इस कार को चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी.

दीपा ने BMW कार लौटाई
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा कि उन्होंने 25 लाख रुपये से नई कार खरीद ली है. जिसका अगरतला में सर्विस स्टेशन भी है. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने दीपा के अलावा पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और पुलेला गोपीचंद को रियो ओलंपिक के बाद कार तोहफे में दी थी.

Advertisement

रियो ओलंपिक में दीपा ने किया था शानदार प्रदर्शन
दीपा करमाकर रियो ओलंपिक में बेहद कम अंकोें से ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गई थीं. लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था. दीपा जिम्नास्टिक में प्रोदूनोवा वॉल्ट करती हैं, जिसे वॉल्ट ऑफ द डेथ भी कहा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement