रियल मैड्रिड छोड़ रोनाल्डो हुए भावुक, कहा- जीवन का ये नया दौर

रोनाल्डो ने कहा कि रियल मैड्रिड के साथ बिताया गया समय उनके जीवन के सबसे खुशनुमा समय में से एक रहा है.

Advertisement
क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विश्व मोहन मिश्र

  • मैड्रिड,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

रियल मैड्रिड ने घोषणा की पुर्तगाली सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतालवी क्लब जुवेंटस में शामिल होंगे. रोनाल्डो ने कहा कि उनके जीवन में ‘एक नए दौर का’ समय आ गया है.

रियल मैड्रिड ने खिलाड़ी के ट्रांसफर की घोषणा करते हुए कहा, रियल उस खिलाड़ी का आभार जताना चाहता है, जिसने दिखाया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और जो हमारे क्लब और विश्व फुटबॉल के इतिहास के सबसे शानदार दौर में से एक में उसके साथ रहे.’

Advertisement

ये भी पढ़ें- रोनाल्डो छोड़ेंगे रियल, इटली के क्लब जुवेंटस से डील को तैयार

स्पेनिश क्लब ने हालांकि ट्रांसफर की राशि की जानकारी नहीं दी, स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह 10.50 करोड़ यूरो (12 करोड़ डॉलर) तक हो सकती है.

रियल मैड्रिड की वेबसाइट पर डाले गए एक पत्र में रोनाल्डो ने कहा कि क्लब के साथ बिताया गया समय उनके जीवन के सबसे खुशनुमा समय में से एक रहा है.

फुटबॉल की दुनिया की सबसे महंगी डील, नेमार हर हफ्ते कमाएंगे इतने रुपये

उन्होंने कहा, ‘मैं इस क्लब, प्रशंसकों और इस शहर का आभार जताना चाहता हूं. लेकिन मेरे जीवन के एक नए दौर का समय आ गया है और इसलिए मैंने क्लब से मेरा ट्रांसफर मंजूर करने को कहा था.’

फुटबॉलर ने कहा, ‘मैं सबसे, खासकर हमारे समर्थकों से अपील करता हूं कि वे कृपया मुझे समझें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement