युवेंटस से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद बार्सिलोना चैंपियंस लीग फुटबॉल में ग्रुप डी में शीर्ष स्थान के साथ अंतिम-16 में पहुंच गया. पिछले सत्र की उपविजेता युवेंटस दूसरे स्थान पर है, जबकि स्पोर्टिंग लिस्बन उससे एक अंक पीछे तीसरे स्थान पर है. उधर, ग्रुप सी में चेल्सी ने कारबाग को 4-0 करारी शिकस्त देकर कर प्री-क्वार्टर फाइनल मे जगह पक्की की. मेनचेस्टर यूनाइटेड को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम मुकाबले में चेल्सी को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी की रोमा अगले मुकाबले में काराबग से हार जाए.
टॉप पर रहने के लिए एक प्वाइंट की जरूरत थी
पांच बार की यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना को ग्रुप डी में शीर्ष पर रहने के लिए बस एक अंक की जरूरत थी जबकि युवेंटस को पराजय टालना था. बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी शुरुआती लाइन-अप में नहीं थे और 56वें मिनट में उतरे, लेकिन पिछली बार सितंबर में युवेंटस के खिलाफ किये दो गोल के प्रदर्शन को नहीं दोहरा सके.
रियल मैड्रिड भी जा पहुंचा है प्री-क्वार्टर फाइनल में
वहीं, बुधवार को ग्रुप-एच में हुए एक अन्य मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रियल ने एपोएल को 6-0 से मात दी. पूरे मुकाबले में मैड्रिड के खिलाड़ी मैदान पर पूरी तरह छाए रहे.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शानदार प्रदर्शन
32 साल के रोनाल्डो ने मैच के 49 और 54वें मिनट में गोल दागे. इस साल चैंपियंस लीग में रोनाल्डो के गोलों की संख्या 18 हो गई. इसके साथ ही किसी सीजन में सर्वाधिक गोल करने के अपने ही रिकॉर्ड (17 गोल) को पीछे छोड़ दिया. इस लीग में रोनाल्डो के कुल 113 गोल हो गए, जो रिकॉर्ड है.
अमित रायकवार