एशेज से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पूर्व पहली बार एक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा.

Advertisement
Australia will play their first test against Afghanistan in November (Getty) Australia will play their first test against Afghanistan in November (Getty)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज में अपने अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर से करेगी

ऑस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज से पूर्व पहली बार एक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम दक्षिण गोलार्द्ध की गर्मियों में अपने छह टेस्ट मैच के सत्र की शुरुआत 27 नवंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच से करेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज में अपने अभियान की शुरुआत 8 से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले मैच से करेगी. इसके बाद तीन दिन का विश्राम और फिर एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा.

एशेज सीरीज का अगला मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा, जबकि सिडनी में नए साल में चौथा मैच खेला जाएगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि एशेज से पहले लंबे प्रारूप में कम मैच खेलना उनकी टीम के लिए चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने संकेत दिए कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत टीम उतारेगा.

पेन ने कहा, ‘हम इसके अभ्यस्त हैं. आपको इससे सामंजस्य बिठाना होगा. मुझे लगता है कि एशेज की दृष्टि से यह (अफगानिस्तान के खिलाफ मैच) महत्वपूर्ण होने जा रहा है.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement