दीपिका व्यक्तिगत रिकर्व में 17वें, महिला टीम सातवें स्थान पर

आज एशियन गेम्स 2018 का तीसरा दिन है. भारतीय एथलीटों से ज्यादा से ज्यादा पदक की उम्मीदें रहेंगी. अब तक शूटर सौरभ चौधरी, पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगोट ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.

Advertisement
दीपिका कुमारी दीपिका कुमारी

अमित रायकवार / विश्व मोहन मिश्र

  • जकार्ता, पालेमबांग,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

दसवें सेट पर खराब शॉट के कारण दीपिका कुमारी एशियाई खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में 17वें स्थान पर रहीं, जबकि महिला टीम सातवें स्थान पर रही.दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया और आठवें स्थान पर थीं, लेकिन दसवें सेट में खराब शॉट के कारण वह शीर्ष दस में नहीं रह सकीं.

Advertisement

ASIAN GAMES में शूटर सौरभ ने दिलाया गोल्ड, संजीव राजपूत को सिल्वर

दीपिका ने दसवें सेट में सिर्फ 19 अंक बनाए. इससे पहले वह लगातार 28 से 30 के बीच स्कोर कर रही थीं. दीपिका ने 72 तीर की स्पर्धा में 649 अंक बनाए. प्रमिला दाइमेरी 642 अंक लेकर 21वें और अंकिता भकत 617 अंक लेकर 36वें स्थान पर रहीं.

लक्ष्मीरानी मांझाी 66 तीरंदाजों में 44वें स्थान पर रही. दीपिका ने रैंकिंग राउंड के बाद कहा ,‘ मैं शीर्ष दस में रह सकती थी. अच्छी रैंक जरूरी थी, ताकि कठिन प्रतिद्वंद्वियों से बचा जा सके. लेकिन अब उसके बारे में नहीं सोच सकते ।जो गया, सो गया.’

कोरिया के चार तीरंदाज शीर्ष पांच में रहे. चाएयंग कांग 681 अंक लेकर शीर्ष रहे. भारत के राष्ट्रीय रिकर्व कोच सवाइयां मांझाी ने कहा कि दीपिका फिट हैं और कोई चिंता की बात नहीं है.

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘शुरुआत में वह 30 का स्कोर कर रही हैं, जिसके मायने हैं कि वह बुखार से उबर चुकी है.’ भारतीय टीम 1908 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही. कोरिया 2038 अंक लेकर शीर्ष पर रहा, जबकि चीनी ताइपे दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर रहा.

भारत का सामना अंतिम 16 में मंगोलिया से और क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे से हो सकता है. भारत ने पिछले तीन एशियाई खेलों में तीरंदाजी रिकर्व में पदक नहीं जीता है. दोहा में 2006 में पुरुष टीम को कांस्य मिला था, जबकि ग्वांग्झू में 2010 में महिला टीम ने कांस्य जीता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement