गगन नारंग और चैन सिंह का चूका निशाना, रियो ओलंपिक से हुए बाहर

शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. रियो ओलंपिक में पदक की उम्मीद सबसे ज्यादा निशानेबाजों से ही थी. लेकिन कोई भी इस कसौटी पर खरा नहीं उतर सका. देश को निशानेबाजों से सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी है.

Advertisement
गगन नारंग और चैन सिंह गगन नारंग और चैन सिंह

IANS / अमित रायकवार

  • रियो डी जेनेरियो,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:17 AM IST

शूटिंग में भारतीय निशानेबाजो का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. रियो ओलंपिक में पदक की उम्मीद सबसे ज्यादा निशानेबाजों से ही थी. लेकिन कोई भी इस कसौटी पर खरा नहीं उतर सका. देश को निशानेबाजों से सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी है.

नारंग और चैन सिंह का चूका निशाना
भारतीय निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह ब्राजील की मेजबानी में चल रहे ओलंपिक खेलों के नौवें दिन पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन 3 पोजिशन इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर हो गए. चैन सिंह ने 1169 का स्कोर किया और 23वें स्थान पर रहे, जबकि नारंग 1162 के स्कोर के साथ 33वां स्थान हासिल कर सके. क्वालिफाइंग में उतरे 44 प्रतिस्पर्धियों में रूस के सर्जेई कामेंस्की ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया और 1184 के स्कोर के साथ टॉप रहे.

Advertisement

सटीक निशानों के बाद गिरा प्रदर्शन
चैन सिंह ने नीलिंग स्टेज में (98,95,99,99) 391 का स्कोर किया, हालांकि प्रोन स्टेज में उन्होंने अच्छी वापसी की और (100,100,100,98) स्टेज का सर्वश्रेष्ठ 398 का स्कोर हासिल कर एक समय पांचवें स्थान पर पहुंच गए. लेकिन स्टैंडिंग स्टेज में उनका प्रदर्शन गिर गया और वो (95,94,96,95) सिर्फ 380 का स्कोर कर सके. वहीं नारंग का नीलिंग स्टेज में प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह (97,97,96,93) सिर्फ 383 का स्कोर कर सके. नारंग ने भी प्रोन स्टेज में वापसी की और (99,99,99,98) 395 का स्कोर कर उम्मीद जगाई, लेकिन स्टैंडिंग स्टेज में फिर से उन्हें निराश किया और (98,93,95,98) 384 का स्कोर ही कर सके. इसके साथ ही रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी अभियान बिना किसी पदक के समाप्त हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement