इस साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने ब्रिजटाउन में शतकीय धमाका किया है. हालांकि उनकी तूफानी पारी मेजबान वेस्टइंडीज के काम न आई और उसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला गंवाना पड़ा, लेकिन गेल ने छक्कों की बरसात कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल, 39 साल के गेल ने 129 गेंदों में 135 (12 छक्के, 3 चौके) रनों की जबरदस्त पारी खेली. वनडे करियर में अपने 24वें शतक के दौरान गेल के बल्ले से दर्जनभर छक्के निकले, इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल (488 छक्के ) के नाम दर्ज हो गया. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहिद आफरीदी (476 छक्के) के नाम था. गेल ने टेस्ट में 98, वनडे में 287 और टी-20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट: सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 514 पारियां, 488 छक्के
2. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान): 508 पारियां, 476 छक्के
3. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड): 474 पारियां, 398 छक्के
4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 651 पारियां, 352 छक्के
5. रोहित शर्मा (भारत): 327 पारियां, 349 छक्के
ब्रिजटाउन वनडे में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान कुल 23 छक्के लगे. इसके साथ ही वनडे की एक पारी में टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज हो गया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में 22 छक्के लगाए थे.
वनडे पारी में टीम के सर्वाधिक छक्के
23 sixes -वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड, 2019
22 sixes - न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, 2014
21 sixes - इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 2018
20 sixes - साउथ अफ्रीका vs भारत, 2015
क्रिस गेल के अपने छक्कों से एक और रिकॉर्ड बना डाला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम (विरुद्ध इंग्लैंड) के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. गेल ने इंग्लैंड के विरुद्ध अब तक वनडे में 57, टेस्ट में 15 और टी-20 इंटरनेशनल में 28 छक्के लगाए हैं.
दूसरी तरफ क्रिस गेल वनडे की एक पारी में तीन बार 10 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. जिम्बाब्वे (2015), यूएई (2018) और इंग्लैंड (2019) के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया है. एबी डिविलियर्स, मार्टिन गप्टिल और रोहित शर्मा ने 2-2 बार ही ऐसा किया है.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 360/8 का स्कोर खड़ा किया. लेकिन वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम इंग्लैंड ने 48.4 ओवरों में 364/4 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया. इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय (123) और जो रूट (102) ने शतक जड़े.
इंग्लैंड ने 361 रनों का टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा कर तीसरा बड़ा लक्ष्य हासिल किया.
435 - साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 2006
372 - साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 2016
361 - इंग्लैंड vs इंडीज, 2019
360 -भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 2013