GER vs IND Semi Final, Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम आज लेगी फाइनल में एंट्री! धुआं धुआं होगा जर्मनी

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने जा रही है. भारतीय टीम जैसी फॉर्म में हैं, उससे जर्मनी के खेमे में टेंशन जरूर होगी. दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना स्पेन से होना है.

Advertisement
indian hockey team indian hockey team

aajtak.in

  • पेरिस,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी धूम मचा रही है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना विश्व चैम्पियन जर्मनी से होना है. भारत-जर्मनी का सेमीफाइनल आज (6 अगस्त) भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम यदि जर्मनी को हरा देती है तो उसका कम से कम सिल्वर मेडल जीतना तय हो जाएगा, जो आखिरी बार उसने 1960 में रोम में जीता था. भारतीय टीम जैसी फॉर्म में हैं, उससे जर्मनी के खेमे में टेंशन जरूर होगी. दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना स्पेन से होना है.

Advertisement

ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद भारतीय टीम ने जिस साहस और कौशल का प्रदर्शन करके मुकाबला शूटआउट तक खिंचा, वह काबिले तारीफ रहा. फिर शूटआउट में गोलकीपर पीआर श्रीजेश के दो शानदार सेव ने भारतीय टीम को जीत दिला दी. इससे पहले निर्धारित समय के भीतर भी ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और दस पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन महज एक सफलता मिली. 36 साल के श्रीजेश का यह आखिरी टूर्नामेंट है और उन्हें स्वर्ण पदक के साथ विदा करने का मिशन भारतीय टीम के लिए अतिरिक्त प्रेरणा बना है. वैसे भी भारतीय टीम ने अपना आखिरी गोल्ड मेडल 1980 में मॉस्को में जीता था और अब पेरिस में उसके पास 44 साल बाद इतिहास रचने का मौका है.

सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे रोहिदास

Advertisement

ब्रिटेन के खिलाफ भारत ने करीब 40 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेला क्योंकि अमित रोहिदास को रेडकार्ड दिखाया गया था. अमित को सेमीफाइनल मैच के लिए बैन कर दिया गया है. यानी भारत को जर्मनी के खिलाफ अपने नंबर एक फर्स्ट रशर के बिना ही खेलना होगा. रोहिदास की गैर मौजूदगी भारत को पेनल्टी कॉर्नर में भी खलेगी क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह के बाद वह भारत के ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ हैं. उनकी गैर मौजूदगी में अब हरमनप्रीत पर अतिरिक्त दबाव रहेगा जो शानदार फॉर्म में हैं और अब तक सात गोल कर चुके हैं.

आधुनिक हॉकी में भारतीय डिफेंस का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और जैसा कि कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि यह जीत नहीं एक 'स्टेटमेंट' था. श्रीजेश ने मैच के बाद कहा,‘जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे सामने दो ही विकल्प थे. यह मेरा आखिरी मैच हो सकता था या मेरे पास दो मैच और खेलने के मौके होते. अब मेरे पास दो मैच और खेलने के मौके हैं.'

उधर कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, 'कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होती. सेमीफाइनल में अमित का नहीं होना खलेगा, लेकिन हमारा फोकस मैच पर और अपने प्रदर्शन पर है. क्वार्टर फाइनल में आखिरी मिनट तक हर खिलाड़ी ने अमित की कमी पूरी करने की कोशिश की. हम जर्मनी से फाइनल में खेलना चाहते थे. हमने टीम बैठकों में भी इस पर बात की थी. वह कठिन प्रतिद्वंद्वी है और उसके खिलाफ मैच आखिरी मिनट तक जाते हैं.'

Advertisement

जर्मनी वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर

वर्ल्ड रैंकिंग और एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड को देखें तो मौजूदा विश्व चैम्पियन और चार बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जर्मनी और भारत में ज्यादा फर्क नहीं है. जर्मनी वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे और भारत पांचवें स्थान पर है. जर्मनी का सामना भारत से टोक्यो ओलंपिक के दौरान कांस्य पदक के मैच में भी हुआ था, जिसमें भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की थी. पेरिस ओलंपिक से पहले भारत ने जर्मनी से अभ्यास मैच खेले थे और छह में से पांच जीते. इस साल जून में एफआईएच प्रो लीग के लंदन चरण में भारत ने जर्मनी को 3-0 से हराया, लेकिन रिटर्न मैच में 2-3 से हार गए.

भारतीय टीम को पेरिस ओलंपिक में पूल-बी में रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले पूल मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. फिर उसने अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से रौंदा था. हालांकि उसे टोक्यो ओलंपिक की चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ जरूर 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक गेम्स में हराया.

पूल-बी में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, आयरलैंड, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी थीं. वहीं पूल-ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, साउथ अफ्रीका और मेजबान देश फ्रांस शामिल रहे. दोनों ही ग्रुपों से चार-चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं. पूल-बी में भारत दूसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था. जबकि बेल्जियम पूल-बी में टॉप पर रहा था. पूल-बी से ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. जबकि पूल-ए से नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास (सेमीफाइनल से बाहर), हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.

मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.

फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह.

वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement