Yuvraj Singh on Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का अद्भुत रिकॉर्ड... पर ट्रोल हो गए सिक्सर किंग युवराज सिंह, क्या बोल दिया ऐसा?

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब स्तर पर अपने 700 गोल पूरे कर लिए हैं. उनके इस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर बधाई दी, लेकिन कुछ ऐसा लिखा कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. यूजर्स ने युवी की जमकर क्लास लगा दी...

Advertisement
Yuvraj Singh and Cristiano Ronaldo (Twitter) Yuvraj Singh and Cristiano Ronaldo (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

Yuvraj Singh on Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार बुलंदियों को छूते जा रहे हैं. 37 साल की उम्र में रोनाल्डो ने महारिकॉर्ड कायम कर दिया है. उन्होंने क्लब स्तर पर अपने 700 गोल पूरे कर लिए हैं.

रोनाल्डो की इस उपलब्धि पर दुनियाभर से उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर बधाई दी, लेकिन कुछ ऐसा लिखा कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

Advertisement

क्या लिखा युवी ने ट्विटर पोस्ट में?

दरअसल, युवराज सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'किंग इज बैक. फॉर्म अस्थायी होती है, लेकिन क्लास हमेशा रहती है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 700 गोल क्लब में आपका स्वागत है. नंबर-7.' बता दें कि युवी ने जो रोनाल्डो का वेलकम किया है, बस उसी बात को यूजर्स ने पकड़ लिया. फिर क्या था, युवी के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

यूजर्स ने इस तरह लगाई युवी की क्लास

एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम? भाई गोल्स का है (रिकॉर्ड), रनों का नहीं.' दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने यह क्लब खोला है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने युवी को याद दिलाते हुए लिखा, 'यहां सिर्फ यही एक व्यक्ति है 700 गोल के क्लब में.' 

रोनाल्डो ने इस तरह बनाया बेहतरीन रिकॉर्ड

Advertisement

बता दें कि इंग्लिश प्रीमियर लीग के तहत रविवार देर रात को मैनचेस्टर यूनाइटेड और एवर्टन के बीच मैच खेला गया. इसमें यूनाइटेड ने 2-1 से जीत दर्ज की. इसी मैच में रोनाल्डो ने 44वें मिनट में गोल दागा था. यह यूनाइटेड का मैच में दूसरा गोल रहा, जिसके बदौलत जीत दर्ज की.

यह रोनाल्डो का 700वां क्लब गोल रहा. वह ऐसा करने वाले पहले फुटबॉलर बने हैं. रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 450 गोल रियल मैड्रिड के लिए दागे हैं. उन्होंने जुवेंटस के लिए 101 गोल, जबकि स्पोर्टिंग क्लब के लिए 5 और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 144 गोल किए हैं.

रोनाल्डो ने 700 में से 129 गोल पेनल्टी से दागे हैं. वह चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक 140 गोल दागने वाले फुटबॉलर हैं. लियोनल मेसी उनसे इस मामले में अभी 14 गोल पीछे हैं. रोनाल्डो ने ला लीगा में 292 मैचों में 311 गोल किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement