यारों के यार माने जाने वाले WWE के सुपरस्टार ट्रिपल एच के आखिरी मैच का सभी को इंतजार है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वो अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ लड़ेंगे. यह भी तय नहीं है कि ट्रिपल एच अब रिंग में कभी दिखेंगे भी या नहीं. इसके बावजूद ट्रिपल एच के दोस्त माने वाले WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने उन्हें आखिरी फाइट के लिए चैलेंज दिया है.
एजे स्टाइल्स काफी शातिर और खतरनाक रेसलर माने जाते हैं. रिंग में उनका दिमाग और दांव दोनों बराबर चलते हैं. यही कारण है कि उनकी पॉपुलरिटी भी काफी ज्यादा है. अब एजे स्टाइल्स ने ट्रिपल एच को आखिरी मैच के लिए चुनौती दी है.
उन्होंने कहा, 'ट्रिपल एच का अंतिम मैच मेरे साथ होना चाहिए. मैं इसके लिए उन्हें चुनौती देता हूं. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं, एक टीम से लड़ चुके हैं. मैं उनके साथ उनकी आखिरी फाइट के लिए पूरी तरह तैयार हूं.'
अगर बात करें दोस्ती के रिश्ते की तो पूर्व चैंपियन ट्रिपल एच और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रह चुके एजे स्टाइल एक साथ रिंग में कई बार उतर चुके हैं. एक समय ऐसा भी रहा जब WWE में दोनों एक ही टीम में थे और विरोधियों के खिलाफ जबरदस्त धमाल मचाते थे. लेकिन दोनों का कभी आमना-सामना नहीं हुआ. ऐसे में दोनों के बीच मैच होता है तो फैन्स के लिए यह बेहद रोमांचकारी साबित होगा.
हाल ही में एक पॉडकास्ट में ट्रिपल एच ने अपने रिटायरमेंट पर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, 'मुझे ऐसा लगता है कि वर्तमान में मेरे लिए समय ऐसा है जहां मैं जानता हूं कि मैं रिटायर हूं लेकिन फिर भी मैं नहीं हूं. मैं अभी आधिकारिक तौर पर रिटायर होने की बात नहीं कहना चाहूंगा और अगर सही अवसर सामने आता है और सभी को ऐसा लगेगा कि वो समय आ गया है तो मैं इसकी (रिटायरमेंट) घोषणा कर दूंगा.'
साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर रेसलिंग के लिए WWE के रिंग में वापसी करने का मौका नहीं मिलता है तो इससे उन्हें निराशा नहीं होगी. बता दें कि ट्रिपल एच इस समय WWE के लिए पर्दे के पीछे एक मुख्य भूमिका निभाते हैं. NXT की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है. इसके बावजूद अगर उनका आखिरी मैच देखने को मिलता है तो WWE फैन्स के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा.
aajtak.in