Sports Budget 2024: पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 को देखते हुए खेल बजट में होगा बंपर ऐलान, इस बार क्या होगा खास?

Sports Budget 2024: आज (1 फरवरी 2024) को मोदी सरकार का अंतर‍िम बजट है. ऐसे में इस बार खेल बजट में क्या खास रहेगा. इस पर सभी की नजरें रहेंगी. पिछली बार म‍िन‍िस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3397.32 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था. जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11 प्रतिशत अध‍िक था.

Advertisement
Neeraj Chopra Neeraj Chopra

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Sports Budget 2024 Update: चुनावी साल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे में क्या रहेगा? बजट में मोदी सरकार की ओर से व‍िभ‍िन्न क्षेत्रों को क्या मिलेगा. इस पर सभी की नजरें रहेंगी. खेल बजट में क्या होगा? इस पर खेल प्रेम‍ियों सह‍ित ख‍िलाड़‍ियों की भी नजरें रहेंगी. चूंकि इस साल पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 का आयोजन होना है. ऐसे में निर्मला सीतारमण की घोषणाओं पर सभी की नजरें होंगी. 

Advertisement

पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से होगा और ये 11 अगस्त 2024 तक चलेंगे. ऐसे में बजट में जरूर इस बात पर फोकस होगा कि इस बड़े आयोजन को देखते हुए किस तरह के ऐलान होंगे.

पिछली बार म‍िन‍िस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स (खेल एवं युवा मंत्रालय) को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3397.32 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था. जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11 प्रतिशत अध‍िक था. 

साल 2010 के बाद से मंत्रालय के लिए यह सबसे अधिक बजट आवंटन रहा था, जब भारत में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन किया गया था. बजट आवंटन 2011-12 के बजट से तीन गुना से अधिक है और 2014-15 के बजट का लगभग दोगुना है. 

खेलो इंड‍िया को मिले थे 1000 करोड़ रुपए 

खेल विभाग ( ड‍िर्पाटमेंट ऑफ स्पोर्ट्स ) के लिए बजट आवंटन 2462.59 करोड़ रुपये रहा था. जो उससे बीते वर्ष से 2254 करोड़ रुपये के आवंटन के मुकाबले अध‍िक था.

Advertisement

प‍िछले साल बजट में मंत्रालय के जिन प्रमुख योजनाओं/संगठनों में सबसे ज्यादा वृद्धि की गई थी, उनमें खेलो इंडिया (1000 करोड़ रुपये), भारतीय खेल प्राधिकरण (785.52 करोड़ रुपये), नेहरू युवा केंद्र संगठन (401.49 करोड़ रुपये), राष्ट्रीय खेल संघ (325 करोड़ रुपये) और राष्ट्रीय सेवा योजना (325 करोड़ रुपये) शामिल हैं रहे. 

ओलंप‍िक 2036 पर भी नजर, क्या बजट में होंगे बड़े ऐलान 

भारत 2036 ओलंपिक के लिए बिड लगाना चाहता है, ऐसे में इस वर्ष का बजट महत्वपूर्ण है. क्योंकि इससे पता चलेगा कि भारत उस ओलंप‍िक के लिए कितना गंभीर है. इसकी बानगी बजट में देखने को मिल सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement