Neeraj Chopra New Car: फोर्ड मस्टैंग के बाद ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी ये कार, कीमत है लाखों में

Neeraj Chopra Range Rover: ओलंप‍िक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज ने लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar SUV) खरीदी है. नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में यह दूसरी रेंज रोवर की एसयूवी है. वैसे नीरज के कलेक्शन में कई शानदार कारें हैं.

Advertisement
Neeraj Chopra Neeraj Chopra

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

Neeraj Chopra Latest car: दिग्गज जैवल‍िन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में अब लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar SUV) शामिल हो गई है. नीरज के पास पहले से ही लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट कार है. नीरज के कलेक्शन में फोर्ड मस्टैंग के अलावा भी दूसरी कारें भी हैं. 

नीरज की नई एसयूवी काले रंग की है. उनकी इस खरीदारी का फोटो लैंड रोवर मालवा ऑटोमोटिवस ने फेसबुक पर शेयर किया. उन्होंने साथ ही इस नई खरीदारी को लेकर नीरज को बधाई भी दी है. इस कार की कीमत करीब 90 लाख है. 

Advertisement

नीरज के पास हैं ये कारें

फोर्ड मस्टैंग जीटी 
रेंज रोवर स्पोर्ट 
रेंज रोवर वेलार 
महिंद्रा एक्सयूवी700 
टोयोटा फॉर्च्यूनर 
महिंद्रा थार 

नीरज ने लुसाने डायमंड लीग पहले स्थान पर रहे थे नीरज 

नीरज चोपड़ा ने इस महीने की शुरुआत में लुसाने डायमंड लीग में पहला स्थान हास‍िल किया था. वह 87.66 मीटर दूर भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे. इस सीजन में यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी. इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था.

नीरज ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था. वो जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इस उपलब्धि के बाद से ही नीरज का शानदार सफर जारी है. दोहा में आयोजित डायमंड लीग जीतने के बाद नीरज ने दूसरा धमाल जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) की रैंकिंग में किया. वो 22 मई को ही नंबर-1 एथलीट बने. इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन किया. नीरज चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर है, जो 30 जून 2022 को स्वीडन में स्टॉकहोम डायमंड लीग में हासिल किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement