Neeraj Chopra fitness: भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा ने अपने फैन्स को अपना बाहुबली अवतार दिखाया है. ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने अपना यह अवतार जिम के अंदर वर्कआउट करते हुए दिखाया है.
24 साल के नीरज चोपड़ा का यह वर्कआउट का वीडियो उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैन्स नीरज को रियल बाहुबली कह रहे हैं.
नीरज के वीडियो पर बॉक्सर पंघल ने भी कमेंट किया
यह वीडियो 15 सेकंड का है, लेकिन इसमें नीरज बेहद मुश्किल वर्कआउट करते दिख रहे हैं. वीडियो में नीरज चोपड़ा एक लौहे के पाइप पर हाथों से लटककर चढ़ाई करते दिख रहे हैं. बगैर किसी सपोर्ट के पाइप पर इस तरह से हाथों के बल चढ़ना बेहद मुश्किल होता है. इस पर भारतीय स्टार बॉक्सर अमत पंघल ने भी कॉमेंट किया. उन्होंने लिखा- अगली बार हम साथ करेंगे.
फैन्स की धड़कनें ही अटक गईं
कुछ यूजर्स ने तो नीरज से 91 मीटर दूर तक भाला फेंकने की बात तक कर दी. एक यूजर ने तो हैरानी भरे शब्दों में लिखा- यह क्या है? बहुत लचीलापन है. मेरी तो धड़कनें ही अटक गईं. यह धड़ धड़ से टिक टिक करने लगीं. नीरज चोपड़ा को देखकर खुशी हुई. यह रियल बाहुबली जैसी फीलिंग है.
कॉमनवेल्थ में नहीं खेल सके थे नीरज
बता दें कि नीरज चोपड़ा इस बार चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे. इससे ठीक पहले अमेरिका के यूजीन में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था. इसी दौरान उन्हें कमर में चोट लगी थी. इस वजह से उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से हटना पड़ा था. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड जीता था.
बताया गया है कि नीरज चोपड़ा इसी महीने के आखिर में होने वाली लुसाने डायमंड लीग से वापसी कर सकते हैं. यह लीग 26 अगस्त से होना शेड्यूल है. हालांकि नीरज इस लीग में उतरेंगे या नहीं, इस बारे में उन्होंने खुलासा नहीं किया है.
aajtak.in