भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरा स्थान हासिल किया. 16 सितंबर (शनिवार) को अमेरिका के यूजीन में खेले गए फाइनल्स में नीरज का बेस्ट थ्रो 83.80 मीटर का रहा. चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने 84.24 मीटर का बेस्ट थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल करके डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की.
फाइनल्स में नीरज लय में नहीं दिखे और उनके दो अटेम्प फाउल रहे. बाकी के तीन प्रयास भी उनके साधारण ही कहे जाएंगे. दूसरी ओर जैकब वाडलेच ने अपने पहले थ्रो के बाद से ही बढ़त बनाए रखी. नीरज यदि खिताब जीतते तो वह डायमंड लीग ट्रॉफी का बचाव करने वाले तीसरे जैवलिन थ्रोअर बन जाते. चेक गणराज्य के विटेजस्लाव वेस्ली (2012 और 2013) और जैकब वाडलेच (2016 और 2017) यह कारनामा कर पाए हैं. नीरज ने पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग फाइनल्स जीता था.
डायमंड लीग फाइनल्स में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन:
पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 83.80 मीटर
तीसरा प्रयास- 81.37 मीटर
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- 80.74 मीटर
छठा प्रयास- 80.90 मीटर
डायमंड लीग फाइनल्स में सभी 6 खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो-
1. जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य)- 84.24 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 83.80 मीटर
3. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 83.74 मीटर
4. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 81.79 मीटर
5. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए)- 77.01 मीटर
6. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 74.71 मीटर
नीरज ने ऐसे बनाई फाइनल में बनाई थी जगह
नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर टॉप पोजीशन हासिल की थी, जबकि लुसाने डायमंड लीग में भी उन्होंने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पहला स्थान हासिल किया. फिर नीरज चोपड़ा ने इंजरी के चलते मोनाको लेग मिस किया था. वहीं ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज ने 85.71 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. नीरज चोपड़ा ने कुल 23 अंकों के साथ डायमंड लीग फाइनल्स में जगह बनाई.
आपको बता दें कि प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं. डायमंड लीग फाइनल्स में जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए कुल छह खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था.
aajtak.in