टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का एक और सपना पूरा हो गया है. उन्होंने अपने माता-पिता को फ्लाइट में बिठाकर हवाई यात्रा कराई. नीरज ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
नीरज ने तस्वीरें शेयर भी की है. वह अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट में बैठकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. नीरज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशीर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका अब तक का ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज स्टार बन चुके हैं. उनका सम्मान किया जा रहा है. हाल में नीरज चोपड़ा के नाम पर पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण किया गया. इस पर नीरज के कोच और साथियों ने खुशी जाहिर की. उनका कहना है कि कभी नीरज को अभ्यास करने के लिए समतल मैदान नसीब नहीं होता था, लेकिन आज पुणे में उसके नाम पर स्टेडियम है. यह पानीपत और हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.
aajtak.in