World Athletics Championships: अनु रानी लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल्स में

भारत की भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया. उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर भाला फेंका.

Advertisement
Javelin thrower Annu Rani (Getty) Javelin thrower Annu Rani (Getty)

aajtak.in

  • यूजीन,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • अनु रानी ने अपने आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर भाला फेंका
  • अनु विश्व चैम्पियनशिप में तीसरी बार भाग ले रही हैं

Javelin thrower Annu Rani: भारत की भाला फेंक खिलाड़ी अनु रानी ने अपने आखिरी प्रयास में 59.60 मीटर भाला फेंक कर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया. अनु रानी पर शुरू में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था क्योंकि उनका पहला प्रयास ‘फाउल’ हो गया था, जबकि दूसरे प्रयास में वह 55.35 मीटर तक ही भाला फेंक पाई थीं. आखिर में वह 59.60 मीटर भाला फेंकने में सफल रहीं जो फाइनल्स में जगह बनाने के लिए पर्याप्त था.

Advertisement

वह ग्रुप बी क्वालिफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहीं और उन्होंने दोनों ग्रुप में आठवें सर्वश्रेष्ठ प्रयास के आधार पर फाइनल्स में जगह बनाई. यह 29 साल की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक 60 मीटर तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन उनके पास शनिवार को होने वाले फाइनल्स में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का मौका रहेगा. उनका सत्र का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है.

दो वर्गों में 62.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों ने फाइनल्स में जगह बनाई. केवल तीन प्रतियोगी ही 62.50 मीटर के स्वत: क्वालिफाइंग मार्क को हासिल कर पाए.

विश्व चैम्पियनशिप में तीसरी बार भाग ले रहीं अनु रानी  ने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. वह 2019 में दोहा में पिछली विश्व चैम्पियनशिप में 61.12 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ फाइनल में आठवें स्थान पर रही थीं.

Advertisement

इस बीच महिलाओं की 5000 मीटर में पारुल चौधरी हीट नंबर दो में 15 मिनट 54.03 सेकेंड के समय के साथ 17वें और कुल मिलाकर 31वें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं.

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा शुक्रवार (भारतीय समयानुसार सुबह 5:35 बजे) पुरुषों के भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

टोक्यो खेलों के रजत पदक विजेता जाकुब वालदेच (चेक गणराज्य) और लंदन ओलंपिक 2012 के स्वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट (त्रिनिदाद एवं टोबैगो) भी उनके ग्रुप में होंगे. फाइनल रविवार को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement