Saina Nehwal: इंडिया ओपन में विदेशी प्लेयर चोटिल होकर बाहर, साइना को मिला फायदा

दिल्ली के केडी जाधव इंटोर स्टेडियम में बैडमिंटन इंडिया ओपन खेला जा रहा है. इसमें साइना नेहवाल की जीत के साथ शुरुआत हुई है. उन्होंने चेक रिपब्लिक की प्लेयर Tereza Svabikova को हराया...

Advertisement
Saina Nehwal (Twitter) Saina Nehwal (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • साइना ने इंडिया ओपन में पहला मैच जीता
  • किदांबी श्रीकांत की भी जीत के साथ शुरुआत

दिल्ली के केडी जाधव इंटोर स्टेडियम में बैडमिंटन इंडिया ओपन खेला जा रहा है. इसमें साइना नेहवाल की जीत के साथ शुरुआत हुई है. साइना का टूर्नामेंट में पहला मैच चेक रिपब्लिक की प्लेयर Tereza Svabikova के खिलाफ हुआ, जिसमें साइना को जीत मिली और उन्होंने सेकंड राउंड में जगह बना ली है. साइना नेहवाल और चेक रिपलब्लिक की Tereza Svabikova के बीच यह मैच करीब 18 मिनट तक चला.

Advertisement

दरअसल, मैच में पहला सेट होने के बाद Tereza Svabikova चोटिल हो गई. इसके बाद उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया. इसके बाद साइना नेहवाल को इसका फायदा मिला और टूर्नामेंट मैनेजमेंट ने साइना को विजेता घोषित कर दिया.

आधा मैच पहले ही जीत चुकी थीं साइना

मैच में भी साइना ने शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने शुरुआत से ही Tereza Svabikova पर दबाव बनाए रखा. इसके बाद पहला सेट साइना ने 22-20 के अंतर से अपने नाम कर लिया था. यहीं पर Tereza Svabikova चोटिल होकर मैच से बाहर हो गईं. इस तरह साइना यह मैच आधा पहले ही जीत चुकी थीं. यदि मैच होता, तो साइना के पास मैच जीतने का पूरा मौका था.

एचएस प्रणॉय ने भी अपना मैच जीता

भारतीय स्टार शटलर एचएस प्रणॉय ने भी अपना मैच जीता है. उन्होंने स्पेन के Pablo ABIAN को करारी शिकस्त दी है. यह मुकाबला 33 मिनट चला, जिसमें प्रणॉय ने 21-14, 21-07 के बड़े अंतर से Pablo ABIAN को सीधे सेटों में हराया. इससे एक दिन पहले (11 जनवरी) ही किदांबी श्रीकांत ने भी अपना मैच जीता है. उन्होंने भारत के ही सिरिल वर्मा को 21-17, 21-10 के मार्जिन से हराया.

Advertisement

सिंधु ने भी अपना मैच जीता

भारत की स्टार शटलर पीवी ने भी इंडिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने हमवतन श्री कृष्णा प्रिया को सीधे सेटों में 21-5, 21- 16 से शिकस्त दी. पहली वरीयता प्राप्त सिंधु का यह मुकाबला 27 मिनट तक चला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement