The Players Championship: गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी इतिहास रचने से चूके, 'द प्लेयर्स चैम्पियनशिप' में मिला दूसरा स्थान

भारत के अर्जुन अटवाल पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने साल 2010 में विंदहम चैम्पियनशिप जीती थी. द प्लेयर्स चैम्पियनशिप को इससे पहले केवल दो एशियाई खिलाड़ी जीत सके है.

Advertisement
Anirban Lahiri (getty) Anirban Lahiri (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • अनिर्बान लाहिड़ी ने हासिल किया दूसरा स्थान
  • केवल दो एशियाई गोल्फर जीत सके हैं यह खिताब

The Players Championship: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी इतिहास रचने से चूक गए हैं. फ्लोरिडा में आयोजित 'द प्लेयर्स गोल्फ चैम्पियनशिप' में लाहिड़ी दूसरे स्थान पर रहे. लाहिड़ी के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह एक स्ट्रोक पीछे रह गए. अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने यह चैम्पियनशिप अपने नाम नहीं किया है.

अनिर्बान एक शॉट की बढ़त के साथ फाइनल राउंड में प्रवेश किया था, लेकिन ऐन मौके पर उनकी किस्मत दगा दे गई. नतीजतन इस चैम्पियनशिप को ऑस्ट्रेलिया के कैमरन स्मिथ ने अपने नाम किया. खैर, अनिर्बान लाहिड़ी की फॉर्म में एक प्रभावशाली वापसी रही. उन्होंने इस चैम्पियनशिप के जरिए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 2.18 मिलियन अमेरीकी डॉलर की कमाई की.

Advertisement

लाहिड़ी (69) को 18वें होल, (टूर्नामेंट के 72वें होल) पर बर्डी की जरूरत थी. ताकि ऑस्ट्रेलिया के कैमरन स्मिथ को प्ले-ऑफ के लिए मजबूर किया जा सके, जिन्होंने लगातार चार बर्डी के साथ फाइनल राउंड की शुरुआत की थी. स्मिथ ने 66 कार्ड बनाए और  कुल 13-अंडर का स्कोर किया, जबकि लाहिरी ने 12-अंडर पर समाप्त किया.

निराश लाहिड़ी ने कहा, मैं जीतना चाहता हूं. मैं यहां सात साल से हूं, अभी तक लाइन क्रॉस नहीं किया हूं. यह निश्चित रूप से एक बोझ है जिसे मैं अपनी पीठ से उतारना चाहता हूं. आज का मौका उतना ही अच्छा था.' 2017 मेमोरियल टूर्नामेंट के बाद यह 34 वर्षीय अनिर्बान करियर का दूसरा रनर-अप खिताब था और उन्हें 330 अंकों के साथ FedExCup पर 45 वें स्थान पर पहुंचा दिया.

खिताब से चूकने के बावजूद लाहिड़ी की कमाई किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी कमाई थी. इसने लाहिड़ी को लंबे समय के बाद शीर्ष -100 में भी पहुंचाया. लेकिन जीत और फेडएक्स कप और अधिक अंक सुनिश्चित करेंगे, जिसमें 2023 के लिए एक कार्ड भी शामिल है.

Advertisement

'द प्लेयर्स चैंपियनशिप' गोल्फ का पांचवा सबसे बड़ा टूर्नामेंट कहा जाता है. टाइगर वुड्स, ग्रेग नॉर्मन जैसे गोल्फ के महान खिलाड़ी इस ट्रॉफी को जीत चुके हैं. भारत के अर्जुन अटवाल पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने साल 2010 में विंदहम चैम्पियनशिप जीती थी. 'द प्लेयर्स चैम्पियनशिप' को इससे पहले केवल दो ही एशियाई कोरियाई के जे चोइ (2011) और सि वू किम (2017) ही जीत सके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement