FIFA World CUP: फुटबॉल WC के लिए जबरदस्त क्रेज़, फाइनल के टिकट के लिए 30 लाख आवेदन

फीफा विश्व कप इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाएगा. फाइनल मुकाबले के लिए 30 लाख टिकट्स की मांग की गई है.

Advertisement
FIFA WC (@AP) FIFA WC (@AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • फीफा विश्व कप इस साल कतर में
  • टिकट के लिए अभी से मारामारी

फीफा वर्ल्ड की शुरुआत में अभी छह महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी से इस मेगा इवेंट को लेकर फैन्स का उत्साह दिखाई पड़ रहा है. दरअसल, दुनिया भर में फुटबॉल का संचालन करने वाली संस्था फीफा को फाइनल मुकाबले के लिए 30 लाख टिकटों का अनुरोध मिला है. साथ ही, ग्रुप चरण में बड़ी टीमों के बीच होने वाले कुछ मुकाबलों के लिये भी टिकटों की काफी मांग की गई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को फीफा के डाटा से पता चला है कि 26 नवंबर को 80,000 लोगों की क्षमता वाले लुसेल स्टेडियम में अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच होने वाले मैच के लिए 25 लाख टिकटों की मांग की गई है. जबकि इससे एक दिन पहले इंग्लैंड बनाम अमेरिका के बीच होने वाले मैच को 14 लाख दर्शक देखना चाहते हैं.

कतर में होगा फीफा विश्व कप

इस टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री के दूसरे चरण में अमेरिका, इंग्लैंड और कतर से 20 लाख से ज्यादा टिकटों की मांग की गई है. चूंकि यह मांग क्षमता से ज्यादा है, इसलिए टिकट देने के लिये 'रैंडम' ड्रॉ का इस्तेमाल किया जाएगा. फीफा विश्व कप इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाना है.

ब्राजील सबसे सफल टीम

Advertisement

फाइनल मुकाबले के लिए 30 लाख टिकटों की मांग की गई है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए 2018 फाइनल की तुलना में इनकी की मतें 46 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं. ब्राजील फीफा विश्व कप के इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और वह पांच बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. ब्राजील ने ने आखिरी बार साल 2002 में जापान और दक्षिण कोरिया में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप में विजेता बनी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement