Cristiano Ronaldo: इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को खेला गया मैनचेस्टर यूनाइटेड और एवर्टन का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. दोनों ही टीम ने एक-एक गोल दागे. लेकिन इस मैच को लेकर काफी विवाद हो रहा है, वो इसलिए क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस मैच में आराम दिया था.
रोनाल्डो को इस मैच में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, लेकिन मैच के आखिरी मोड़ पर उन्हें कुछ देर के लिए रिप्लेस किया गया था. हालांकि, तबतक काफी देर हो चुकी थी और जिसका गुस्सा क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैदान पर उतारा.
Man-U की तरफ से Anthony Martial ने 43वें मिनट में गोल किया, लेकिन मैच के 65वें मिनट में एवर्टन की ओर से Andros Townsend ने गोल कर दिया और मैच 1-1 पर ड्रॉ हुआ.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसी साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के पास वापस लौटे हैं और वापसी की बाद ये पहली बार हुआ है जब उन्हें बेंच पर बैठाया गया हो. रोनाल्डो को बाहर बैठाने के फैसले की जब आलोचना हुई तब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर Ole Gunnar Solskjaer ने अपने इस फैसले को सही बताया.
मैनेजर गनर ने कहा कि आप सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि पूरे सीजन के हिसाब से रणनीति बनाते हैं, ऐसे में रोनाल्डो को ऐसे मैच के लिए आराम देना जरूरी था.
मैच के सेकंड हाफ में रोनाल्डो रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान पर आए थे, लेकिन मैच खत्म हुआ तो नतीजा ड्रॉ ही रहा. इसके बाद गुस्से में रोनाल्डो को सीधा अपनी टीम के टनल में जाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी के बाद से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार खेल रहे हैं, पिछले पांच मैच में रोनाल्डो ने तीन गोल किए हैं.
aajtak.in