दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' के मिलने के बाद दुनियाभर में कोविड-19 के केस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. प्रीमियर लीग क्लब टोटेनहैम (Tottenham Hotspur) के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने जानकारी दी कि उनकी टीम के 8 खिलाड़ी और 5 सपोर्ट स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके चलते Tottenham को रेनेस के खिलाफ अपना यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग मुकाबला भी टालना पड़ा है.
कोंटे ने स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा, 'प्रत्येक दिन कोविड से संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं... निश्चित तौर पर हम थोड़े डरे हुए हैं क्योंकि हमें नहीं पता कि क्या होगा'.
UEFA नियमों के मुताबिक एक टीम को मैच में उतरने के लिए कम से कम 13 खिलाड़ियों की जरूरत होती है, लेकिन 8 खिलाड़ियों को हुए कोविड-19 की वजह से टोटेनहैम के पास सिर्फ 11 खिलाड़ियों की संख्या ही थी जिसके चलते मैच को टालना पड़ा. टोटेनहैम के 8 खिलाड़ियों के अलावा 5 सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
टोटेनहैम के इस फैसले से फ्रेंच क्लब रेनेस ने काफी नाराजगी जाहिर की है. रेनेस ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि जब हम लंदन के लिए आ रहे थे तब तक Tottenham ने कहा कि मैच खेला जाएगा और अपने उपस्थित खिलाड़ियों की संख्या नहीं बताई थी. Rennes क्लब की ओर से बयान में कहा गया कि इस मुकाबले को UEFA की तरफ से रद्द नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tottenham अपने रविवार को ब्राइटन के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मुकाबले को भी टालना चाहता है. Tottenham को पिछले सीजन में भी कोविड-19 की वजह से अपने कुछ मुकाबले टालने पड़े थे.
aajtak.in