BWF World Tour Finals: पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, किदांबी श्रीकांत हारे

स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने गुरुवार को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जर्मनी की यवोनी ली को सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से शिकस्त दी.

Advertisement
PV Sindhu (AFP) PV Sindhu (AFP)

aajtak.in

  • बाली (इंडोनेशिया),
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने जगह बनाई 
  • 2018 में जीत चुकी हैं इस टूर्नामेंट का खिताब

BWF World Tour Finals: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने गुरुवार को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जर्मनी की यवोनी ली को सीधे गेमों में 21-10, 21-13 से शिकस्त दी. 26 साल की सिंधु को दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ीली के खिलाफ यह मुकाबला जीतने में महज 31 मिनट का समय लगा.

Advertisement

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु अपने अंतिम ग्रुप मैच में शीर्ष वरीय थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी. गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित बैडमिंटन टूर्नामेंट को जीतने वाली सिंधु इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 2018 में यह ऐतिहासिक कारनामा किया था.

ऐसा रहा सिंधु का मुकाबला

सिंधु अच्छी लय में दिखी और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को छोटी रैली में उलझाते हुए जल्द ही 5-1 की बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ब्रेक के समय 11-5 से आगे थी. सिंधु ने कोण लेते रिटर्न से विरोधी खिलाड़ी को परेशान किया. उन्होंने दमदार स्मैश के साथ 10 अंक की बढ़त बनाई और फिर नेट पर शानदार शॉट के साथ पहला गेम जीत लिया.

ली ने दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद सिंधू ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाने में सफल रहीं. सिंधु ने इसके बाद स्मैश से अंक जुटाए और ली के बाहर शॉट मारने पर सात मैच प्वाइंट हासिल किए. ली ने इसके बाद एक और शॉट बाहर मारकर मुकाबला सिंधु की झोली में डाल दिया.

Advertisement

श्रीकांत की उम्मीदों को झटका

वर्ष 2014 में इस सत्रांत टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाले दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की अगले चरण में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा, जब उन्हें पुरुष एकल के अपने दूसरे ग्रुप बी मैच में तीन बार के जूनियर विश्व चैम्पियन थाईलैंड के कुंलावुत वितिदसर्न के खिलाफ सीधे गेम में 18-21, 7-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

श्रीकांत की वितिदसर्न के हाथों यह तीसरी हार थी. वह सितंबर में सुदीरमन कप और पिछले साल एशियाई टीम चैम्पियनशिप में भी उनसे हारे थे. ग्रुप बी में मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त ली जि जिया शीर्ष पर हैं जबकि श्रीकांत और वितिदसर्न एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

अब श्रीकांत का सामना जिया से होगा, जबकि वितिदसर्न फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से खेलेंगे. विजेता को शीर्ष दो में रहने के कारण नॉकआउट चरण में प्रवेश मिलेगा. दोनों के जीतने पर जीते और हारे गेम की गिनती होगी.

दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी वितिदसर्न ने शुरू ही से श्रीकांत को दबाव में ला दिया. उन्होंने 5-2 की बढ़त बना ली और ब्रेक तक 11-6 की बढ़त हो गई. श्रीकांत ने यह अंतर 13-15 का किया, लेकिन थाई खिलाड़ी ने फिर वापसी करके 19-14 की बढ़त बना ली और पहला गेम जीत लिया.

Advertisement

दूसरे गेम में श्रीकांत उनका सामना ही नहीं कर सके और कई सहज गलतियां कीं. खराब रोशनी के कारण खेल निलंबित भी करना पड़ा. फिर खेल बहाल होने पर थाई खिलाड़ी ने आसानी से जीत दर्ज की.

डबल्स में भारत का खराब प्रदर्शन

इससे पहले महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा ने 21-19, 22-20 से मात दी. इस हार के साथ भारतीय जोड़ी की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद भी खत्म हो गई. अब भारतीय जोड़ी ग्रुप बी के आखिरी मैच में इंग्लैंड की चोले बिर्च और लौरेन स्मिथ से होगा.

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय एस को वॉकओवर दे दिया. सात्विक के घुटने में दर्द के कारण दोनों ने टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलने का फैसला किया.

बुधवार को लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, जब उनके प्रतिद्वंद्वी केंतो मोमोटा ने कमर की चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया. डेनमार्क के रास्मस गेमके ने भी घुटने की चोट के कारण विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ मुकाबला छोड़ दिया. मोमोटा और गेमके के नाम वापस लेने पर लक्ष्य और एक्सेलसेन क्वालीफाई करेंगे.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement