Griezmann mbappe: बोलिवियाई कपल को हुआ फुटबॉल से प्यार, बच्चे का नाम रखा ग्रीजमैन एमबाप्पे

कीलियन एमबाप्पे और एंटोनी ग्रीजमैन का शुमार वर्ल्ड के बेस्ट फुटबॉलरों में होता है. एमबाप्पे पेरिस सेंट जर्मेन और ग्रीजमैन फिलहाल एटलेटिको मैड्रिड का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 2018 फीफा वर्ल्डकप में फ्रांस की खिताबी जीत में अहम रोल अदा किया था. 

Advertisement
Mbappe-Griezmann (getty) Mbappe-Griezmann (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • बोलिवियाई दंपति ने बच्चे का नाम ग्रीजमैन एमबाप्पे रखा 
  • फ्रांस के मशहूर फुटबॉलर हैं ग्रीजमैन और एमबाप्पे

कीलियन एमबाप्पे और एंटोनी ग्रीजमैन का शुमार वर्ल्ड के बेस्ट फुटबॉलरों में होता है. एमबाप्पे पेरिस सेंट जर्मेन और ग्रीजमैन फिलहाल एटलेटिको मैड्रिड का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 2018 फीफा वर्ल्डकप में फ्रांस की खिताबी जीत में अहम रोल अदा किया था.

ग्रीजमैन और एमबाप्पे के फुटबॉल स्किल से प्रभावित होकर बोलीवियन दंपति ने अपने नवजात बच्चे का नाम 'ग्रीजमैन एमबाप्पे' रख दिया. दंपति फिलहाल चिली में रह रहा है, जहां एक हॉस्पिटल में पहली जनवरी को बच्चे का जन्म हुआ. बोलीवियन दंपति को फुटबॉल से गहरा लगाव है.

Advertisement

बोलीवियाई दंपति ने यह भी खुलासा किया कि बेबी ग्रिजमैन के चचेरे भाइयों के नाम भी प्रसिद्ध फुटबॉलरों के नाम पर हैं. इनमें एलेक्सिस चार्ल्स, आंद्रेस इनिएस्ता, नेमार रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और तीन वर्षीय जेम्स मॉड्रिक का नाम शामिल है.

चिली में मौजूद फ्रांसीसी दूतावास ने भी नवजात पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, 'हम इस बर्थ को मिस नहीं कर सकते हैं. नन्हे ग्रीजमैन एम्बाप्पे और उनके माता-पिता को बधाई. साथ ही, चिली में रहने वाले सभी चिली वासियों और फ्रांसीसी नागरिकों को नए साल की शुभकामनाएं.'

बच्चे की मां टियोडोरा ने मीडिया से कहा, 'हम फुटबॉल से प्यार करते हैं.  मैंने पहला नाम 'ग्रीजमैन' चुना और उसके पिता ने एम्बाप्पे नाम दिया.' 

बच्चे के पिता हेक्टर चांबी ने स्थानीय अखबार को बताया, 'हम मध्यमवर्गीय लोग हैं जो फुटबॉल का खेल पसंद करते हैं. जब मैं सांताक्रूज डे ला सिएरा में एक बच्चा था, तो मुझे रेमन ताहुइची एगुइलर फुटबॉल स्कूल में छात्रवृत्ति मिली, लेकिन पूर्व फुटबॉलर मार्को एंटोनियो एचेवेरी के वहां से जाने के बाद मैं इसे जारी नहीं रख सका.'

Advertisement

हेक्टर ने कहा, अब मैं खेलता हूं और मैं क्रिस्टल टोटोरा का निदेशक हूं. कोपियापो में हमारी एक लीग है, जहां हम बोलिवियाई खेलते हैं. मैं एक स्ट्राइकर हूं. हम 2018 में चैंपियन थे.'

हेक्टर ने आगे कहा, 'मेरा बच्चा यदि बड़ा होता है, तो मैं उसे डेपोर्ट्स कोपियापो के फुटबॉल स्कूल में डालूंगा. अगर बेबी ग्रीजमैन फुटबॉल अकादमी में जाता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपने नाम पर खरा उतर पाता है... कोई दबाव नहीं.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement