A'Ja Wilson ने बनाया WNBA का नया रिकॉर्ड, लास वेगास एसेस ने इंडियाना फीवर को हराया

Wilson ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, "मैं अपनी टीम के साथ खेलने के लिए बहुत आभारी हूं. वे हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं और खुद को पूरी ईमानदारी से पेश करती हैं. यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. मेरे साथी खिलाड़ी ही मेरा उत्साह बढ़ाते हैं. उनके बिना मुझे कोई पॉइंट्स नहीं मिलते, क्योंकि वही मुझे बॉल पास करती हैं."

Advertisement
A'Ja Wilson ने बनाया WNBA का नया रिकॉर्ड A'Ja Wilson ने बनाया WNBA का नया रिकॉर्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:28 AM IST

A'Ja Wilson ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए WNBA के एक सीजन में सबसे ज्यादा पॉइंट्स का नया रिकॉर्ड बना दिया.उन्होंने इंडियाना फीवर के खिलाफ खेलते हुए पहले हाफ में फ्री थ्रो लाइन से एक जंप शॉट मारकर यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया और लास वेगास एसेस को 86-75 से जीत दिलाई.

Wilson ने इस मुकाबले से पहले सीजन में 929 पॉइंट्स बनाए थे, जो 2023 में बनाए गए जुएल लॉयड के 939 पॉइंट्स के रिकॉर्ड से थोड़ा पीछे था. लेकिन उन्होंने 27 पॉइंट्स के साथ नया लीग रिकॉर्ड बना लिया. इस मैच में Wilson ने 28 में से 11 शॉट मारे, 12 रिबाउंड्स, 3 ब्लॉक्स, 2 असिस्ट्स और 2 स्टील्स दर्ज किए.

Advertisement

Wilson ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, "मैं अपनी टीम के साथ खेलने के लिए बहुत आभारी हूं. वे हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं और खुद को पूरी ईमानदारी से पेश करती हैं. यही बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. मेरे साथी खिलाड़ी ही मेरा उत्साह बढ़ाते हैं. उनके बिना मुझे कोई पॉइंट्स नहीं मिलते, क्योंकि वही मुझे बॉल पास करती हैं."

इंडियाना फीवर ने शुरुआत में 7-0 की बढ़त बनाई, लेकिन एसेस ने पहले क्वार्टर के अंत में 12-5 का रन बनाकर 20-18 की बढ़त ले ली. Wilson ने पहले क्वार्टर में लगातार 10 पॉइंट्स बनाकर एसेस को वापस लाने में मदद की. दूसरे क्वार्टर में एसेस ने 10-3 का रन बनाकर अपनी बढ़त मजबूत की. हाफ टाइम से 26 सेकंड पहले Wilson ने बाएं सिरे से जंप शॉट मारकर रिकॉर्ड बना दिया और एसेस ने 41-32 की बढ़त के साथ ब्रेक में प्रवेश किया. तीसरे क्वार्टर में फीवर ने 25-23 का स्कोर बनाया, लेकिन अंतिम 10 मिनट में Wilson और एसेस ने 11 पॉइंट्स जोड़कर मैच को अपने नाम कर लिया.

Advertisement

लास वेगास एसेस के लिए अनुभवी फॉरवर्ड अलीशा क्लार्क और गार्ड टिफनी हेज़ ने बेंच से क्रमशः 14 और 12 पॉइंट्स बनाए. गार्ड चेल्सी ग्रे ने 11 पॉइंट्स और 4 असिस्ट्स का योगदान दिया. इंडियाना फीवर की ओर से केल्सी मिशेल ने 24 पॉइंट्स बनाए, जबकि क्लार्क ने 6 में से केवल 22 शॉट्स मारे, जिसमें 3-पॉइंट रेंज से 1-10 शॉट्स थे, और कुल 16 पॉइंट्स बनाए. 
इस जीत के साथ एसेस (23-13) WNBA स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि इंडियाना फीवर (19-18), जिसने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है, छठे स्थान पर है. 
एसेस और फीवर का अगला मुकाबला शुक्रवार रात 7:30 बजे इंडियानापोलिस में होगा. फीवर की खिलाड़ी क्लार्क ने मैच के बाद कहा, "मैं अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व महसूस करती हूं. हमने काफी मजबूती से खेला और उम्मीद है कि शुक्रवार को हमारी शूटिंग बेहतर होगी."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement