IPL 2023 Final CSK vs GT Sai Sudharsan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर गुजरात टीम ने पहले बैटिंग की और 214 रन बनाए. इस दौरान 21 साल के स्टार प्लेयर साई सुदर्शन का जलवा देखने को मिला.
इस नंबर-1 पर बैटिंग के लिए आए साई सुदर्शन ने क्रीज पर आते ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू किए. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और 33 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जमा दी.
साई सुदर्शन ने फाइनल में जड़ी तूफानी फिफ्टी
मौजूदा आईपीएल सीजन में साई सुदर्शन की यह तीसरी फिफ्टी रही है. आईपीएल फाइनल में साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 और शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए.
एक पारी से सुदर्शन ने बनाए कई सारे रिकॉर्ड
हालांकि साई सुदर्शन फाइनल में शतक जमाने से चूक गए, लेकिन अपनी तेज तर्रार पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. सुदर्शन किसी आईपीएल फाइनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र अभी 21 साल औऱ 226 दिन है. फिलहाल यह रिकॉर्ड मनन वोहरा के नाम है, जिन्होंने 2014 फाइनल में पंजाब के लिए फिफ्टी जमाई थी. तब उनकी उम्र 20 साल और 318 दिन रही थी.
आईपीएल फाइनल में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
20 साल, 318 दिन - मनन वोहरा (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014
21 साल, 226 दिन - साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन - शुभमन गिल (KKR) vs CSK, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन - ऋषभ पंत (DC) vs MI, दुबई, 2020
आईपीएल फाइनल हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर
117* - शेन वॉट्सन (CSK) vs SRH, मुंबई वानखेड़े, 2018
115* - ऋद्धिमान साहा (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014
96 - साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023
95 - मुरली विजय (CSK) vs RCB, चेन्नई, 2011
94 - मनीष पांडे (KKR) vs PBKS, बेंगलुरु, 2014
आईपीएल प्लेऑफ में हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर
112* - रजत पाटीदार (RCB) vs LSG, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
96 - साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
94 - मनीष पांडे (KKR) vs PBKS, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
89 - मनविंदर बिस्ला (KKR) vs CSK, चेन्नई, 2012 फाइनल
aajtak.in