Jos Buttler IPL 2023 Fine: आईपीएल स्टार को भारी पड़ी ये चूक, इस रूल की वजह से कटी मैच फीस... जानें क्यों?

Jos Buttler Fine: आईपीएल के मैच नंबर 56 में राजस्थान ने शाही अंदाज में कोलकाता को पटखनी दी. लेकिन, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की 10 फीसदी मैच फीस कट गई. आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यह कार्रवाई हुई. आईपीएल ने इस बारे में एक प्रेस रिलीज जारी की है.

Advertisement
जोस बटलर (@IPL) जोस बटलर (@IPL)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

Jos Buttler IPL 2023 fine in RR vs KKR: कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)  ने आईपीएल 2023 के मैच नंबर 56 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal ) ने 47 गेंदों पर 98 रनों की यादगार पारी खेली. वही कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) ने भी इस मैच में 29 गेंदों पर 48 रनों की सधी हुई पारी खेली. इस मैच में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 0 पर आउट हो गए. 

Advertisement

मैच में जोस का बल्ला भी नहीं चला, वहीं उनको आर्थ‍िक रूप से भी नुकसान हुआ. जोस की आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत 10 फीसदी मैच फीस काट दी गई. जोस आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 अपराध के आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाए गए. इसमें मैच रेफरी का न‍िर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. जोस ने अपने अपराध को मान लिया है. 

कब होती है आर्टिकल 2.2 के तहत कार्रवाई?

आईपीएल में क्रिकेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई रूल बनाए गए हैं. इसी रूल को ना मानने की वजह से जोस बटलर पर एक्शन हुआ. जोस पर क्यों एक्शन हुआ तो वो समझ लीजिए, आर्टिकल 2.2 के तहत कार्रवाई तब होती है, जब कोई मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण का दुरुपयोग करता है. इससे पहले आरसीबी के ख‍िलाफ 10 अप्रैल को मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के  आवेश ने विजयी रन लेने के बाद अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया था.

Advertisement


जेसन रॉय पर भी हो चुकी है ये कार्रवाई

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के धांसू बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख‍िलाफ 26 अप्रैल को खेले गए मैच में 29 गेंदों पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. रॉय ने RCB के गेंदबाज शाहबाज के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए. पर, इस मैच के बाद जेसन रॉय पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 अपराध के आर्टिकल 2.2 के तहत कार्रवाई हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement