IPL 2023 MI vs KKR Playing 11: कोलकाता के तूफानी प्लेयर रिंकू सिंह को रोक पाएगी मुंबई इंडियंस? ये हो सकती है प्लेइंग-11

IPL में आज डबल हेडर होगा. पहला मैच मुंबई में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर हार का सिलसिला तोड़ा, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डंस पर विशाल स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया.

Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

IPL 2023 MI vs KKR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (16 अप्रैल) डबल हेडर खेला जाएगा. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगी. दोनों का लक्ष्य अपने अभियान को ढर्रे पर लाने का होगा. रोहित शर्मा की टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती केकेआर के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने की होगी. मुंबई में यह मैच दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा.

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर हार का सिलसिला तोड़ा, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डंस पर विशाल स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया.

मुंबई ने अब तक एक ही मैच जीता है

पिछला मैच जीतने के बावजूद आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई वानखेड़े स्टेडियम पर काफी दबाव में रहेगी. इस सत्र में अभी तक रोहित शर्मा की टीम अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखी है. आज मैच में मुंबई इंडियंस को रिंकू सिंह का तोड़ निकालना होगा, जिन्होंने अब तक अपने बल्ले से कहर मचाया हुआ है.

दो जीत और दो हार के बाद केकेआर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है और मुंबई की तुलना में उसका रनरेट बहुत अच्छा है. मुंबई के लिए रोहित ने दिल्ली के खिलाफ 65 रन बनाए, लेकिन उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. वहीं सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म लंबा होता जा रहा है

Advertisement

मुंबई को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो पहला मैच खेलने के बाद फिर कोहनी की समस्या का शिकार हो गए हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजी का जिम्मा जासन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ पर होगा, जबकि पीयूष चावला पिछले मैच में तीन विकेट लेने के बाद उस फॉर्म को दोहराना चाहेंगे.

रसेल का खराब फॉर्म केकेआर की टेंशन

मुंबई को युवा ब्रिगेड टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा और ईशान किशन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. केकेआर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ चमत्कारिक जीत दर्ज की और सनराइजर्स के खिलाफ आखिरी गेंद तक किला लड़ाया.

टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह ने पिछले मैच में 58 रन बनाकर विरोधी टीमों की नींदे उड़ा दी है. उनके अलावा कप्तान नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर ने भी रन बनाए हैं. केकेआर के लिए चिंता का सबब आंद्रे रसेल का खराब फॉर्म है. वह सनराइजर्स के खिलाफ चार ओवर भी पूरे नहीं कर सके और चोटिल हो गए लेकिन उन्होंने तीन विकेट निकाले.

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड/जेसन बेहरनडॉर्फ (इम्पैक्ट प्लेयर), नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल/डेविड वीस, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement