इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 216 का बड़ा स्कोर बनाया. चेन्नई के लिए कमाल किया रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने, जिन्होंने छक्कों की ऐसी बरसात की जिसने बेंगलुरु की हालत खराब कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत बेहतर नहीं थी और वह सिर्फ 36 के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी थी. शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने सातवें ओवर से टीम के लिए मोर्चा संभाला. शुरू में कुछ देर तो दोनों ने आराम से खेला और सिंगल जुटाकर पार्टनरशिप बनाने पर फोकस किया.