आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 158 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात ने दो गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. दोनों टीमों का यह आईपीएल में डेब्यू मैच था. ऐसे में दोनों टीमें हर-हाल में जीत के साथ आगाज करना चाहती थी. नतीजतन मुकाबला आखिरी ओवर में गया, जहां गुजरात को 11 रन बनाने थे. अभिनव मनोहर ने पहली दो गेंदों पर चौका जड़कर गुजरात का काम आसान कर दिया. आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी पांच बड़ी बातें.