Women's IPL: क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर, अगले साल शुरू होगा महिला IPL!

साल 2023 से महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है. बीसीसीआई को अगले सीजन में इस लीग शुरू करने के लिए एजीएम के मंजूरी की जरूरत होगी.

Advertisement
IND Women's Team (getty) IND Women's Team (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • अगले साल शुुरू हो सकता है महिला IPL
  • बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने दिए संकेत

महिला क्रिकेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) साल 2023 से महिला आईपीएल का आयोजन करवा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है.

सौरव गांगुली ने शुक्रवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, 'इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी. हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.’

Advertisement

महिला आईपीएल शुरू नहीं करने के लिए आलोचना झेल रही बीसीसीआई को अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिए एजीएम के मंजूरी की जरूरत होगी. बोर्ड उद्घाटन सीजन में पांच या छह टीमों को शामिल करने की योजना बना रहा है. फरवरी में भी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में शुरू किया जाएगा.

इस सीजन महिला टीमों के बीच चार मैच

आईपीएल कमिश्नर बृजेश पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीजन में तीन महिला टीमों के बीच पुरुष आईपीएल प्ले-ऑफ के दौरान चार मैच होंगे. पटेल ने बैठक के बाद कहा, ‘प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराए जाएंगे.'

महामारी के कारण आईपीएल 2021 के दूसरे भाग को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था. जिसके चलते महिला टी20 चैलेंज आयोजित नहीं किए गए थे. हालांकि, 2020 में आईपीएल यूएई में आयोजित हुआ था, तब ट्रेलब्लेजर ने खिताब जीता था.

Advertisement

पटेल के अनुसार महिला आईपीएल में पांच या छह टीमें होंगी, लेकिन फिर से इसके लिए आम सभा की मंजूरी की आवश्यकता होगी. महिला टी20  लिए सबसे संभावित स्थान पुणे है.

मीडिया राइट्स के लिए टेंडर जल्द

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 2023-2027 टर्म के लिए आईपीएल मीडिया अधिकार के मुद्दे पर भी चर्चा की. संचालन परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘जल्द ही इसके लिए टेंडर निकलेगा.'

स्टार इंडिया ने 2018-2022 टर्म के लिए 16,347.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इस लीग की लोकप्रियता दो नई टीमों के जुड़ने के साथ ही और बढ़ चुकी है. जिसके चलते यह संख्या आगामी पांच साल के टर्म के लिए 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement