इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB Vs LSG) आमने-सामने हैं. बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए इस मैच में बेंगलुरु की टीम पहले बैटिंग कर रही है. पूर्व कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करने आए और शुरुआत से रंग में दिखे, कोहली ने शुरुआत में ऐसा शॉट खेला कि स्टैंड्स में बैठे सौरव गांगुली-जय शाह भी खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर जब लखनऊ के चमीरा ने बॉल फेंकी, तब विराट कोहली ने उसे लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट खेला. मिडिल और लेग लेंथ पर आई इस बॉल को विराट कोहली ने इतने शानदार तरीके से खेला कि बॉल सीधा बाउंड्री के पार गई. विराट कोहली के इस शॉट पर फैन्स और कमेंटेटर्स भी खुश हो गए.
इस बीच टीवी स्क्रीन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का रिएक्शन भी दिखाया गया. दोनों विराट कोहली के इस शॉट पर ताली बजा रहे थे और उसकी जमकर तारीफ कर रहे थे. सौरव गांगुली, जय शाह का यह रिएक्शन तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
सौरव गांगुली और जय शाह लगातार आईपीएल के मैच देखने आ रहे हैं, क्योंकि अब प्लेऑफ मुकाबले चल रहे हैं ऐसे में बड़े मुकाबलों में कई हस्तियां मैदान में पहुंच रही हैं. अगर विराट कोहली की बात करें तो वह इस मैच में सिर्फ 25 रन ही बना पाए. कोहली ने अपनी पारी में 24 बॉल खेलीं, जिनमें सिर्फ 2 ही चौके मारे.
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर खेले जा रहे हैं. एलिमिनेटर शुरू होने से पहले बारिश हुई, जिसकी वजह से मैच कुछ देरी से शुरू हुआ. इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर है, इसी वजह से बारिश रुकने के कुछ वक्त बाद ही मैच आसानी से शुरू हो गया.
aajtak.in