RCB vs RR IPL 2022: 'पहली पारी में टेस्ट मैच जैसा लगा', क्वालिफायर-2 में मिली करारी बार पर बोले फाफ

मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में 161 रन बनाते हुए मैच जीत लिया...

Advertisement
Virat kohli and Faf du plessis (@IPL) Virat kohli and Faf du plessis (@IPL)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स
  • क्वालिफायर-2 में बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सफर खत्म हो गया है. क्वालिफायर-2 में उसे राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. मैच में आरसीबी टीम के दो दिग्गज प्लेयर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली कुछ कमाल नहीं दिखा सके.

इस अहम मैच में डु प्लेसिस और कोहली ने बेहद धीमी पारी खेली. कोहली तो 8 बॉल पर सिर्फ 7 रन बना सके, जबकि डु प्लेसिस ने 27 बॉल खेलकर सिर्फ 25 रन बनाए. कप्तान ने मैच हारने के बाद अपनी इन पारियों और टीम के प्रदर्शन पर बात भी की. उन्होंने इन पारियों को टेस्ट की तरह बताया.

Advertisement

दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान था

मैच के बाद डु प्लेसिस ने कहा, 'मैच की पहली पारी में नई बॉल खेलना चुनौतीभरा था. शुरुआती 3-4 ओवर खेलना मुश्किल हो गया. बॉल में काफी मूवमेंट थी. इस पिच पर 180 रन का स्कोर डिफेंड करने के लायक था. शुरुआती 6 ओवर खेलने पर ऐसा लगा, जैसे टेस्ट क्रिकेट हो. दूसरी पिचों के मुकाबले यह कुछ अलग थी. दूसरी पारी में यहां बैटिंग करना आसान हो गया था.'

रजत, हर्षल और डीके की तारीफ की

RCB कप्तान ने कहा, 'यह सीजन हमारे लिए शानदार रहा. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. सभी ने मेरा सपोर्ट किया, इसके लिए आभारी हूं. हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स को टीम इंडिया में चुना गया है. वह डिजर्व भी करते हैं. हालांकि युवा प्लेयर्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. आप रजत को देख सकते हैं, जिन्होंने सभी को मुरीद बनाया है. राजस्थान टीम के खिलाफ इस अहम मैच में हम अपना बेस्ट परफॉर्मेंस नहीं दे सके. हालांकि हमारे पास अगले तीन सीजन के लिए प्लान है, जिसे हम फॉलो करेंगे.'

Advertisement

 

बटलर की शतकीय पारी से जीती राजस्थान

मैच में बेंगलुरु टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 157 रन बनाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 42 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 13 बॉल पर 24 रन जड़े. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय ने 3-3 विकेट झटके. जवाब में राजस्थान टीम ने 3 विकेट गंवाकर 18.1 ओवर में 161 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. प्लेयर ऑफ द मैच जोस बटलर ने 60 बॉल पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement