Rajasthan Royals IPL 2022: 14 साल बाद फाइनल में पहुंचा राजस्थान, खिताब जीत शेन वॉर्न का सपना पूरा करने का मौका

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम महज दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. साल 2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल का खिताब जीता था.

Advertisement
Jos Buttler (@IPL) Jos Buttler (@IPL)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल में पहुंची
  • अब फाइनल में गुजरात टाइटन्स से टक्कर

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से मात दी. अब फाइनल मुकाबले में राजस्थान का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साल 2008 में आईपीएल के डेब्यू सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल का सफर तय किया. तब शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद से राजस्थान रॉयल्स को दूसरे खिताब की तलाश है.

Advertisement

शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट देना चाहेगी राजस्थान

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर राजस्थान रॉयल्स अपना दूसरा खिताब जीतकर शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट देना चाहेगी. गौरतलब है कि शेन वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था. 52 वर्षीय शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वॉर्न 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए.

शेन वॉर्न श्रीलंका के ऑफ-स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भी भाग लिया, जहां उनके नाम पर कुल 293 विकेट दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल करियर ने एक बार पांच विकेट चटकाए.

वॉर्न ने आईपीएल में चटकाए 57 विकेट

शेन वॉर्न ने 2008-2011 के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेला. इस दौरान उन्होंने 55 मैच खेलकर 25.39 की औसत से 57 विकेट अपने नाम किए. आईपीएल में उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा. शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 55 आईपीएल मुकाबलों में से 30 में जीत हासिल की.

Advertisement

IPL में राजस्थान रॉयल्स अबतक:
• 2008- IPL चैम्पियन
• 2009- छठे स्थान पर 
• 2010- 7वें स्थान पर
• 2011- छठे स्थान पर
• 2012- 7वें स्थान पर 
• 2013- तीसरे स्थान
• 2014- 5वें स्थान पर
• 2015- चौथे स्थान पर 
• 2018- चौथे स्थान पर 
• 2019- 7वें स्थान पर
• 2020- आठवें स्थान पर
• 2021- 7वें स्थान पर
• 2022- फाइनल में* 

राजस्थान रॉयल्स 2008 की चैम्पियन (Getty)

ऐसा रहा मुकाबला... 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रन बनाए. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 58 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 25 रनोंं की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओबेड मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.1 ओवरों में महज तीन विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया. ओपनर जोस बटलर ने मौजूदा सीजन का अपना चौथा शतक जड़ते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और छह छक्के शामिल थे. बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement