इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें के बीच यह टक्कर होनी है. दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर मौजूदा सीजन से सम्मानजनक विदाई लेने पर होगा.
पंजाब किंग्स सातवें नंबर पर
सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है,जबकि पंजाब किंग्स सातवें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन में तेरह मैच खेले, जहां वह छह मैच जीतने में सफल रही. वहीं पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में तेरह मैच खेलकर छह में जीत हासिल की.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जहां उसे 3 रनों से जीत मिली थी. उस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 76 रन बनाए थे. वहीं उमरान मलिक ने मैच में 3 विकेट लिए. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जहां उसे 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
जितेश शर्मा ने उस मैच में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 44 रनों का योगदान दिया था. वहीं पंजाब के लिए गेंदबाजी में लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए. पिछली बार जब पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से मात दी थी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
बेस्ट फैंटेसी XI: जॉनी बेयरस्टो, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी (उप-कप्तान), शिखर धवन, एडेन मार्करम, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), ऋषि धवन, राहुल चाहर, कैगिसो रबाडा, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
aajtak.in