GT vs LSG IPL 2022: 'रन आउट और बैटिंग ने बिगाड़ा खेल', गुजरात से मिली करारी हार पर क्या बोले राहुल

IPL 2022 में प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथी हार मिली. गुजरात टाइटन्स ने उसे 62 रनों से करारी शिकस्त दी...

Advertisement
KL Rahul (@IPL) KL Rahul (@IPL)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • IPL 2022 में लखनऊ टीम ने 8 मैच जीते
  • पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर लखनऊ टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को चौथी हार झेलनी पड़ी है. मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) ने उसे 62 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. 

मैच के बाद LSG के कप्तान केएल राहुल अपनी टीम की बैटिंग और खिलाड़ियों के रनआउट होने से खफा दिखे. उन्होंने कहा कि खराब बैटिंग ने ही खेल बिगाड़ा है बाकी टीम मैच में ही थी. बता दें कि यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला गया था.

Advertisement

हमारे गेंदबाजों ने मैच में शानदार काम किया: राहुल

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, 'हमें पता था कि यह एक कठिन विकेट थी. हम यहां 2-3 मैच खेल चुके हैं. ऐसे में हमें इस पिच के बारे में अंदाजा था. हम जानते थे कि यहां लो स्कोरिंग मैच ही रहेगा और यह पिच ट्रिकी और चुनौतीपूर्ण रहेगी. हालांकि हम इस टारगेट को चेज कर सकते थे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था. किसी भी पिच पर यदि किसी टीम को 150 से कम के स्कोर पर रोक दिया जाए, तो यह गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन है.'

'हमें इस पिच पर अच्छी बैटिंग करना चाहिए था'

लखनऊ के कप्तान राहुल ने कहा, 'मैच में हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया. हमें इस पिच पर अच्छी बैटिंग करना चाहिए था. कुछ गलत शॉट सेलेक्शन और रन आउट हमारे खिलाफ गए. इसी से पूरा खेल बिगड़ा है. मुझे और डिकॉक को एक बढ़िया शुरुआत दिलानी थी, लेकिन हम सफल नहीं रहे. ऐसा नहीं है कि हम पहले छह ओवरों में 60-70 रन बनाना चाह रहे थे. यदि यहां बगैर विकेट गंवाए 35 या 45 रन भी बना लेते, तो ठीक रहता. हालांकि गलतियां तो होते रहती है, लेकिन टीम में एक पॉजिटिविटी बनाए रखना जरूरी है.'

Advertisement

गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से हराया

लखनऊ टीम के खिलाफ मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद शुभमन गिल ने 49 बॉल पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली. इसके बदौलत गुजरात टीम ने 2 विकेट पर 144 रन बनाए.

जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 13.5 ओवरों में 82 रन बनाकर सिमट गई और 62 रनों से मैच गंवा दिया. दीपक हुड्डा ने 27, क्विंटन डिकॉक ने 11 और आवेश खान ने 12 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement